विभागीय जांच दल द्वारा पांढुर्णा के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच!

विभागीय जांच दल द्वारा पांढुर्णा के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-21 09:51 GMT
विभागीय जांच दल द्वारा पांढुर्णा के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अभिहित अधिकारी सह उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गनिर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के जांच दल द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी तारतम्य में विभागीय जांच दल द्वारा पांढुर्णा तहसील स्थित नसीम बेकरी, मेसर्स हुकुमचंद लेखराज पालीवाल, साईं भूमि ढाबा एवं रेस्टोरेंट की जांच की गई।

जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री पुरुषोत्तम भण्डुरिया, पंकज कुमार घागरे, कमलेश दियावार और महेंद्र कुमार परते शामिल थे। अभिहित अधिकारी सह उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.चौरसिया ने बताया कि जांच दल द्वारा पांढुर्णा तहसील स्थित बेकरी से टोस्ट पाव ब्रेड के 2 तथा मेसर्स हुकुमचंद पालीवाल से फल्ली दाने के 2 नमूने लिये गये है जो जांच के लिये राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं।

मौके पर सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में कारोबारियों को कोविड-19 का पालन करने एवं वैक्सीन लगवा कर सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नमूना खाद्य सामग्री की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। विभागीय जांच दल द्वारा अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना भी जारी की गई।

Tags:    

Similar News