मंदसौर गोलीकांड: दोबारा जांच करवाएगी कांग्रेस सरकार, 6 किसानों की हुई थी मौत

मंदसौर गोलीकांड: दोबारा जांच करवाएगी कांग्रेस सरकार, 6 किसानों की हुई थी मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-26 06:24 GMT
मंदसौर गोलीकांड: दोबारा जांच करवाएगी कांग्रेस सरकार, 6 किसानों की हुई थी मौत
हाईलाइट
  • मंदसौर गोलीकांड की फिर जांच कराएगी कांग्रेस सरकार
  • मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान 6 किसानों की गोली लगने से हुई थी मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 6 किसानों की मौत की जांच कराने का फैसला लिया है। बीजेपी की शिवराज सरकार के कार्यकाल में किसानों के प्रदर्शन के दौरान जून में 6 किसानों की गोली लगने से मौत हुई थी। गोलीकांड की जांच के लिए पूर्ववत शिवराज सरकार ने जांच आयोग गठित की थी उसमें पुलिस को क्लीन चिट मिल गई थी। जेके जैन आयोग ने मंदसौर गोलीकांड पर कहा था कि प्रदर्शन के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने और आत्मरक्षा के लिए पुलिस का गोली चलाना आवश्यक और न्यायसंगत था।

 

बता दें कि कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री बने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि लोग मारे जाएं लेकिन कोई दोषी ही न हो। पटवारी ने कहा, हमने सरकार बनाने से पहले कहा था कि जिन लोगों ने किसानों पर गोली चलाई थी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। अब हमारी सरकार इस मामले की दोबारा जांच कराएगी। इस गोलीकांड में जून 2017 में ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जेके जैन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था जो 1 साल के बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी।

 

 

Similar News