उपजेल जावद एवं न्यायालय परिसर जावद में आयोजित हुये विधिक साक्षरता शिविर

विधिक साक्षरता शिविर उपजेल जावद एवं न्यायालय परिसर जावद में आयोजित हुये विधिक साक्षरता शिविर

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-21 09:20 GMT
उपजेल जावद एवं न्यायालय परिसर जावद में आयोजित हुये विधिक साक्षरता शिविर

डिजिटल डेस्क |  नीमच ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार आमजन को नालसा, सालसा एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान किये जाने हेतु 02 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला नीमच में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है।

उक्त अभियान के तारतम्य में 20 अक्टूबर, 2021 को न्यायालय परिसर जावद तथा उपजेल जावद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों के माध्यम सें नशा मुक्ति, घरेल हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, पीड़ित प्रतिकर योजना, सायबर अपराध व निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार व महिलाओं से संबंधित अपराध एवं मोबाईल सीम आदि के संबंधित कानूनी प्रावधानों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी शिविरों के माध्यम से प्रदान की गई।

निरन्तर जारी है, डोर-टू-डोर केंपन 19 अक्‍टूबर 2021 को पैरालीगल वालेन्टियर श्री मोहनलाल नागदा द्वारा हनुमनत्यांरावजी तथा श्री हरिसिंह द्वारा गांव दामोदरपुरा एवं बावलनई में, डोर-टू-डोर केंपन कर लोगों को विधिक सेवा योजनाओं के पेम्पलेट्स वितरित किये गये एवं निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, पीड़ित प्रतिकर योजना, लोक अदालत एवं मध्यस्थता योजनाओं के संबंध में आवश्‍यक जानकारी प्रदान की गई।

Tags:    

Similar News