विधायक श्री मारू ने मनासा में किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कोविड केयर सेंटर पर 102 पौधे रौपे!

टीकाकरण अभियान विधायक श्री मारू ने मनासा में किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कोविड केयर सेंटर पर 102 पौधे रौपे!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-09-18 09:51 GMT
विधायक श्री मारू ने मनासा में किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कोविड केयर सेंटर पर 102 पौधे रौपे!

डिजिटल डेस्क | नीमच आजादी के अमृत महोत्‍सव एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के जन्‍म दिवस के उपलक्ष्‍य में शुक्रवार को मनासा के कोविड सेंटर पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में 102 नीम, पीपल एवं आम के पौधे रौंपे गये। विधायक श्री माधव मारू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के जन्मदिन पर आगंतुक अतिथियों और आम जनता की ओर से बधाई संदेश प्रेषित किया। विधायक श्री मारू ने द्वारकापुरी धर्मशाला में महा वेक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ भी किया।

इस अवसर पर विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू के साथ कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा, श्री राजेश लढा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा करोठिया श्री बंशीलाल राठौर, श्री पुष्कर झंवर, श्री मुकेश डांगी, सुश्री मोनिकासोनी, तहसीलदार श्री मनोहर वर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष यशवंत सोनी सांडिया ग्राम पंचायत प्रधान श्री बाबूलाल चन्देल पर्यावरण मित्र संस्था के श्री आनंद मानावत, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय तिवारी ने किया। आभार बीएमओ निरूपमा झा ने माना। 102 पौधे लगाए, फोरेस्ट अधिकारी ने बताई पौधे लगाने की विधि‍:- कोविड केयर सेंटर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 102 नीम, आम, पीपल आदि के पौधे लगाए गये।

कार्यक्रम में उपस्थित फोरेस्ट अधिकारी मो. सलीम मंसूरी ने पौधोरोपण कैसे करे, इसकी पूरी विधी बताई। हर व्यक्ति का हो वैक्सीनेशन:- द्वारिकापुरी में मनासा में विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने वैक्सीनेशन महाभियान का शुभारंभ किया। श्री मारू ने कहा, कि वैक्सीनेशन हर व्यक्ति का होना चाहिए। आज वैक्सीनेशन के महाअभियान का भी शुभारंभ किया। हमने करीब नो हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मनासा विधानसभा में रखा हैं। जिन्होने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है उन्हे वैक्सीन सेंटर तक लेकर आए और टीकाकरण कराए। एक व्यक्ति को भी टीका लगा दिया तो यह माने कि हमने उसके पूरे परिवार को बचा लिया है। हम कोशिश करे कोई भी बि‍ना वैक्सीनेशन का न रहे। अगर कोई पीड़ित अथवा अस्वस्थ्य या ऐसा कोई व्यक्ति जो वैक्सीन सेंटर तक नहीं जा सकता है, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे। मोबाइल वेन वहां तक पहुंचाएंगे और संबंधि‍त को टीका लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News