मनी लांड्रिंग केस: अनिल देशमुख के आवास पर ईडी का दूसरी बार छापा

मनी लांड्रिंग केस: अनिल देशमुख के आवास पर ईडी का दूसरी बार छापा

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-25 06:07 GMT
मनी लांड्रिंग केस: अनिल देशमुख के आवास पर ईडी का दूसरी बार छापा
हाईलाइट
  • हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही का है आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर एक महीने में दूसरी बार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  छापा मारा।  शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के साथ देशमुख के आवास पर पहुंची, जिससे मामले में और कड़ी कार्रवाई की अटकलें तेज हो गईं । उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता ने अपना पद छोड़ दिया था। ईडी की कार्रवाई जारी है और विवरण की की ओर सभी की नजरें टिकी हुई है।

बता दें कि परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की थी, जिसमें बताया गया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने लगभग 100 करोड़ रुपये की उगाही करने को कहा था। 

Tags:    

Similar News