सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने किया ट्रामा सेंटर एवं कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण!

सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने किया ट्रामा सेंटर एवं कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-21 08:16 GMT
सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने किया ट्रामा सेंटर एवं कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | नीमच क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने मंगलवार को नीमच के ट्रामा सेंटर एवं कोविड टीकाकरण केंद्र महिला बस्‍ती गृह नीमच का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, श्री आदित्‍य मालू भी उपस्थित थे। सांसद श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिए कि कोविड मरीजों के उपचार की समुचित व्‍यवस्‍था हो, ऑक्‍सीजन व रेमडेसिविर की उपलब्‍धता और निरंतर आपूर्ति की व्‍यवस्‍था हो।

आईसोलेशन वार्ड में किसी भी मरीज को कोई समस्‍या, असुविधा ना हो। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.महेश मालवीय, सिविल सर्जन डा.बी.एल.रावत ने अवगत कराया कि सभी मरीजों को आवश्‍यकतानुसार ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध करवाई जा रही है। टीकाकरण केंद्र नीमच पर 294 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। सभी समाज सेवी संगठन, सेवा भारती, भारत विकास परिषद एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता वॉलेन्टियर टीकाकरण कार्यमें सहयोग कर रहे है।

इसकी सांसद श्री गुप्‍ता ने सराहना की। सांसद श्री गुप्‍ता ने सर्किट हाउस पर कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के साथ बैठक कर, कोविड संक्रमण से बचाव, उपायों, प्रंबधोंके बारे में विस्‍तार से चर्चा भी की।

Tags:    

Similar News