मुंगेली : कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक

मुंगेली : कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-29 09:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंगेली। कोविड-19 के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सतत् माॅनीटरिंग करने के निर्देश मुंगेली 28 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड-19 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले मरीजो को कौन-कौन सी दवाएं कब लेनी है, होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो को क्या एहतियात बरतना है। इस संबंध में उन्होने पाॅम्पलेट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के सामान्य वार्ड, एच.डी.यू. वार्ड और आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने इन सभी वार्डो की साफ-सफाई, मरीजो के लिए भोजन आदि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये और कोविड-19 के संबंध में किये गये व्यवस्था आदि का सतत् माॅनीटरिंग करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये । इस अवसर पर उन्होने प्राॅफिलैक्टिक ड्रग किट में दी जाने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने होम आईसोलेशन में नही रहने वाले मरीजो के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक उपस्थित थे।

Similar News