पुलिस लाईन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस समारोह कलेक्‍टर एवं एस.पी. द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित |

पुलिस स्मृति दिवस समारोह पुलिस लाईन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस समारोह कलेक्‍टर एवं एस.पी. द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित |

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-21 09:20 GMT
पुलिस लाईन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस समारोह कलेक्‍टर एवं एस.पी. द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित |

डिजिटल डेस्क | नीमच प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नीमच में 21 अक्‍टूबर 2021,को जिला पुलिस लाईन कनावटी नीमच में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए आमजनों की खुशहाली एवं सुरक्षा के लिए अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले देश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस परिवार नीमच द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पुलिस स्मृति दिवस परेड भी आयोजित की गई |

जिसमें जिला पुलिस बल एवं एस.ए.एफ. की प्लाटून ने शहीदों को सशस्त्र सलामी दी और अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका जाट, मुख्‍य न्‍यायकि मजिस्‍ट्रेट श्री अरविंद दरिया, व्‍यवहार न्‍यायाधीश श्री सदाशिवि दांगोडे, श्री हृदेश एवं न्‍यायाधीशगणों, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश, सहित थाना प्रभारियों व जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजली दी।

पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा ने विगत एक वर्ष की अवधि में देश में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान देने वाले सभी राज्यों के 377 शहीद पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों और जवानों के नामों की सूची का वाचन भी किया। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए शहीद हुए के.रि.पुलिस बल के दस वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर 2021 को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाकर, सम्पूर्ण देश में कर्तव्य की बलि वेदी पर प्राण न्यौछावर करने वाले सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को श्रृद्धांजली अर्पित की जाती है।

समारोह में, श्री सचिन गोखरू, श्री निलेश पाटीदार, श्री सत्‍यनारायण गोयल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री ममता खेडे, सीएसपी श्री राकेश मोहन शुक्‍ल, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जिला अधिकारी पत्रकार, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News