जल संकट: ग्राम पंचायत रमखिरिया की आदिवासी बस्ती कुंवरपुर में पानी का संकट

  • आदिवासी बस्ती कुंवरपुर में पानी का संकट
  • जल स्तर नीचे जाने से हैण्डपम्प देने लगे हैं जवाब
  • लोगों को हो रही है परेशानी

Ritu Singh
Update: 2024-04-27 10:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। क्षेत्रांचल गांव में जल सकंट गहराने लगा है। जल स्तर नीचे जाने से गांव में लगे सरकारी हैण्डपम्प जबाव देने लगे है। पानी की दूसरी व्यवस्थाओं नहीं होने से लोगों को अपने और पशुओं के लिए पाने का पानी तथा निस्तार के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए बडी परेरशानियां का सामना करना पड रहा है। क्षेत्रांचल स्थित पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमखिरिया की आदिवासी बस्ती कुंवरपुर जहां पर लगभग आधा सैकडा परिवार रहते हैं। लोगों को इस समय गांव से करीब ०१ किलोमीटर दूर स्थित चौपडे से पानी लाना पडता है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूं तो बताने के लिए गांव में तीन सरकारी हैण्डपम्प लगे हैं किन्तु इन हैण्डपम्पों की स्थिति यह है कि दो हैण्डपम्पों से बूंद मात्र पानी नही निकल रहा है एक हैण्ड पम्प चालू स्थिति में है जिसकी स्थिति है कि कडी मशक्कत करने के बाद दो-तीन बाल्टी पानी भी नहीं निकलता है। इसके चलते पूरे गांव के लोग एक किलोमीटर दूर चौपडा का पानी भरकर लाते हैं ग्रामीणों ने कहा कि इसके चलते पानी की व्यवस्था में भी समय चला जाता है गांव के लोगों ने बताया कि गांव के लोगों की पानी की समस्या के समाधान के लिए अभी तक नलजल योजना से मंजूर नही हुई है। शासन-प्रशासन के लोग ध्यान नही दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News