इलेक्ट्रिक एसयूवी: Mahindra XEV 9e भारत में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और रेंज
- जनवरी में सभी वेरिएंट की कीमतों की घोषणा होगी
- शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है
- इसमें चार्जर की कीमत को शामिल नहीं किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने आखिरकार अपनी फ्लैगशिप ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी बीई 6ई (BE 6e) और एक्सईवी 9ई (XEV 9e) को लॉन्च कर दिया है। डिजाइन के मामले में दोनों ही ईवी कमाल हैं और जितना इनका एक्सटीरियर अट्रैक्टिव है उतना ही इंटीरियर भी। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV की।
फिलहाल इसके बेस वेरिएंट की घोषणा की गई है। अगले साल जनवरी में इसके अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की जाएगी। वहीं बात करें डिलीवरी की तो, कंपनी के अनुसार, यह अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू किए जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Mahindra XEV 9e की कीमत
कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है। यहां बता दें कि, इसमें चार्जर की कीमत को शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ दो तरह के चार्जर मिलेंगे, जिनकी कीमत अलग से चुकाना होगी।
Mahindra XEV 9e की डायमेंशन
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,790 मिमी, चौड़ाई 1,905 मिमी, ऊंचाई 1,690 मिमी और व्हीलबेस 2,775 मिमी है। इसमें लगभग 207 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और यह 195L का फ्रंक स्पेस प्रदान करता है। वहीं, वाहन के ट्रंक में 663L की जगह मिलती है।
Mahindra XEV 9e एक्सटीरियर
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलती है, जो काफी अट्रैक्टिव है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ट्राएंगुलर हेडलाइट्स दी गई है। साथ ही इसमें उल्टे L-शेप के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमें सामने की तरफ LED लाइट बार दी गई है। पीछे की तरफ, इसमें बूट स्पॉइलर के ठीक नीचे पतली, कनेक्टेड एलईडी टेल-लाइट्स मिलती हैं।इसके अलावा 'इनफिनिटी महिंद्रा' इल्यूमिनेटेड लोगो काफी आकर्षक लगता है। इसमें एयरो-ऑप्टिमाइज्ड 19-इंच एलॉय व्हील मिलते हैं, हालांकि यहां 20-इंच एलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलता है।
Mahindra XEV इंटीरियर
बात करें इसके इंटीरियर की तो यह काफी प्रीमियम है और केबिन किसी एयरक्रॉफ्ट की तरह नजर आता है। इसमें 3 अलग-अलग स्क्रीन दिए गए हैं और हर एक स्क्रीन की साइज 12.3 इंच है, ये महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर चलते हैं। SUV में एयर प्यूरीफायर, UV रे ब्लॉकर के साथ सनरूफ, डॉल्बी एटमॉस के साथ हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, विंडस्क्रीन पर ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ HUD, 5G इंटरनेट, कनेक्टेड कार फीचर्स, बिल्ट-इन Amazon Alexa, कूल्ड कंसोल, दूसरी पंक्ति में 60:40 स्प्लिट सीटें, स्टीयरिंग के लिए टेलिस्कोपिक और टिल्ट एडजस्टमेंट, और बहुत कुछ जैसे फीचर्स हैं।
Mahindra XEV 9e बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 59kWh और 79kWh सहित दो अलग-अलग बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। 9kWh वेरिएंट का मोटर 231hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसका मोटर 286hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
79kWh यूनिट वाली कार सिंगल चार्ज में 656 किमी का रेंज देती है। वहीं रियल वर्ल्ड में ये एसयूवी कम से कम 533 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि, 175kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Created On :   26 Nov 2024 11:28 PM IST