इंडिया में लॉन्च हुई 2018 Triumph Tiger 800, जानें कीमत और खासियत

2018 Triumph Tiger 800 Launched In India; comprehensive upgrades
इंडिया में लॉन्च हुई 2018 Triumph Tiger 800, जानें कीमत और खासियत
इंडिया में लॉन्च हुई 2018 Triumph Tiger 800, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ट्रायम्फ की टाइगर सीरीज को काफी पसंद किया जाता है और कंपनी ने अब इस एडवेंचर टूरर बाइक को 2018 मॉडल में कई सारे अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च किया है। 2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 के बेस एक्सआर वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.76 लाख रुपये रखी गई है।  भारत में इस मोटरसाइकल को काफी सराहा गया है और कंपनी ने नए साल के लिए इसे लगभग 200 बदलावों के साथ पेश कि है जिनमें स्टाइलिंग, अपडेटेड इंजन और ट्रांसमिशन के साथ बाइक के टॉप मॉडल में नए राइडिंग मोड्स भी दिए हैं। भारत में ट्रायम्फ ने इस मोटरसाइकल के सिर्फ 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनमें XR, XRx और टॉप मॉडल XCx शामिल हैं।

 

 

ट्रायम्फ के XRx वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.13 लाख रुपये, वहीं इसके XCx वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.76 लाख रुपये रखी गई है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने नई 2018 टाइगर 800 में LED DRLs के साथ LED हैडलैंप दिया है। इसके अलावा बाइक में नया TFT LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है जो ट्रायम्फ ने नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में भी दिया है। इस बाइक के नए कंसोल में नया विचगियर भी दिया गया है जो फाइव-वे टॉगल बटन और कई कमांड से लैस है। जहां मोटरसाइकल की एक्सआर रेन्ज को अलॉय व्हील्स में लॉन्च किया है, वहीं इसके एक्सी लाइन-अप को स्पोक व्हील्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

 

Image result for 2018 Triumph Tiger 800

 

2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 में 800cc का इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9500 rpm पर 94 bhp पावर और 8000 rpm पर 79 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। पुराने मॉडल की तुलना में नई एडवेंटर टूरर मोटरसाइकल में लगभग समान हल्का एग्ज्हॉस्ट सिस्टम लगाया है। इसके साथ ही ऑफ-रोड प्रो राइडिंग मोड्स बाइक के एक्ससीएक्स में दिए हैं। अब आप पिछले व्हील में दिए एबीएस को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं। वैश्विक रूप से ये बाइक कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके 3 वेरिएंट देश में लॉन्च हुए हैं। भारत में इसका मुकाबला नई BMW F 750 GS, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950, कावासाकी वर्सिस 1000 जैसी और भी कई बाइक्स से होने वाला है।
 

Created On :   22 March 2018 9:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story