कई बदलावों के साथ लॉन्च हुई 2019 Maruti Baleno, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने प्रीमियम हैचबैक Baleno का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2019 Maruti Baleno में बाहरी और अंदरूनी तौर पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। कार की डिजाइन पहले से अधिक आकर्षित नजर आती है। इसके अलावा इस कार में कई लेटेस्ट फीचर्स भी जोड़े गए हैं। Baleno फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.4 लाख से 8.77 रुपये के बीच रखी गई है।
सभी वेरियंट्स की कीमत
2019 Baleno के पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 5.4 लाख से 7.45 लाख रुपए के बीच रखी गई है। वहीं पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 7.48 लाख से 8.77 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा डीजल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 6.6 लाख से 8.6 लाख रुपए रखी गई है।
इंजन
नई Baleno फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp का पावर जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वहीं दूसरा 1.3-लीटर का डीजल इंजन है, जो 75hp का पावर जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं।
एक्सटीरियर
नई Maruti Baleno दो नए कलर्स, फीनिक्स रेड और मैग्मा ग्रे में पेश की गई है। इसमें नए फ्रंट बंपर के साथ 3-डी डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। इस कार में नए ड्यूल-टोन 16-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं।
???? ???????? ??? ?? ???? ????? ??? ?? ???? ????? ?????-??? ?????-???? ???????? ???? ??? ??? ????? 7-??? ??????? ???????????? ?????? ???? ??? ??? ????? ???? ??? ??????????? ???????? ????? ??? ?? ??????????? ???????? ?????? ?? ??? ?????? ???? ??? ??? ????? ???????? ???, ??? ???????, ???? ????????? ?????? ?? ???? ??????? ? ????? ?????????? ?? ??? ???????? ???? ?????? ??? ?? ???? ???? ????????? ?????? ???????? ????? ?? ???????? ?? ??? ??? ?? ??? ???? ???
Created On :   28 Jan 2019 3:26 PM IST