कई नए फीचर के साथ आई 2019 Renault Duster, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कारमेकर कंपनी Renault ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Duster को अपडेट के साथ पेश कर दिया है। 2019 Renault Duster में कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स को जोड़ा है। यही नहीं कंपनी ने इस SUV के वेरियंट लाइनअप में भी बदलाव किया है। अच्छी बात यह कि इन बदलावों के बाद Renault Duster के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट की कीमत कम हो गई है। आइए जानते हैं कि नई Duster में क्या बदलाव किए गए हैं और कितनी है इसकी कीमत।
फीचर्स
कंपनी ने 2019 Renault Duster में कई नए फीचर्स को जोड़ा है। इस एसयूवी में अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपडेटेड डस्टर में ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड किट में शामिल नहीं किया गया है। जबकि एबीएस फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।
नए वेरिएंट
अपडेटेड Renault Duster अब तीन वेरियंट लेवल (RxE, RxS और RxZ) में उपलब्ध है। नई डस्टर में RxS डीजल-AMT वेरियंट शामिल किया है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपए है। वहीं कंपनी ने पेट्रोल RxL की जगह पेट्रोल-मैन्युअल RxS वेरियंट को शामिल किया है। इसके इलावा एसयूवी का ऑल वील ड्राइव (AWD) वेरियंट अभी भी टॉप वेरियंट 110PS पावर वाले RxZ डीजल में ही उपलब्ध है। बता दें कि पेट्रोल RxS वेरियंट पहले सिर्फ सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध था।
ये वेरिएंट हुए बंद
कंपनी ने Renault Duster के 110PS पावर वाले RxZ AMT वेरियंट को बंद कर दिया गया है, जिसकी कीमत 12.33 लाख रुपए थी। इसके अलावा डस्टर के एंट्री लेवल वेरियंट 85PS पावर वाले डीलज स्टैंडर्ड और मिड वेरियंट पेट्रोल RxL को बंद कर दिया गया है।
इंजन
नई 2019 Duster के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 106PS का पावर जनरेट करता है। पेट्रोल वेरियंट में 5-स्पीड मैन्युअल या सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है।
दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन है। यह इंजन दो वेरियंट 85PS और 110PS पावर में उपलब्ध है। 85PS पावर वाले डीजल इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं 110PS पावर वाले डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Created On :   6 Feb 2019 3:18 PM IST