Audi A6 2019 भारत में लॉन्च, टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी 8वीं जेनरेशन Audi A6 2019 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सेडान कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 54,20,000 रुपए है। कितनी खास है ये कार आइए जानते हैं...
पावर
Audi A6 में 2.0 लीटर का TFSI BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 5000-6000 Rpm पर 180kW की पावर और 1600-4500 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
स्पीड और माइलेज
कंपनी के अनुसार यह कार 14.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। बात करें रफ्तार की तो Audi A6 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।
एक्सटीरियर
Audi A6 में बड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं। वहीं बोनट पर नई मस्क्युलर लाइन्स दी गई हैं। इसमें नए डिजाइन के एलईडी टेल-लाइट्स हैं, जो एक पतली क्रोम पट्टी से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इस कार में पैरानॉमिक सनरूफ, इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स भी मिलते हैं।
इंटीरियर
इस कार के कैबिन को लेदर और पियानो ब्लैक फिनिश में कवर किया गया है। इसमें ट्विन-टच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, लाइटिंग पैकेज और नया एमएमआई इन्फोटेनमेंट इंटरफेस, सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस कार में 8 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
Created On :   25 Oct 2019 11:10 AM IST