Audi A6 Lifestyle Edition भारत में लॉन्च, जानें खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Audi ने भारत में सिडान A6 Lifestyle Edition लॉन्च कर दिया है। Audi India ने अपनी इस सिडान को पेट्रोल और डीजन दोनों ही वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इस नए स्पेशल एडिशन में कई नए एक्सेसरीज और किट शामिल किए गए हैं। बात करें कीमत की तो Audi A6 के लाइफस्टाइल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपए है।
फीचर्स
लाइफस्टाइल एडिशन में रियर सीट इंटरटेनमेंट पैकेज दिया गया है। इस पैकेज में कार की पिछली सीट्स पर बैठने वालों के लिए दो अलग-अलग 10-इंच के नेटवर्क टैबलेट हैं, जो फ्रंट सीट के पीछे लगे हुए हैं। इन्हें निकालकर कार के बाहर टैबलेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मोबाइल कॉफी मशीन Espresso (एस्प्रेसो) की सुविधा भी दी गई है।
इसके साथ Audi A6 Lifestyle Edition में एंट्री-एक्जिट लाइट के साथ और भी कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। Audi A6 Lifestyle Edition में पडल लैम्प्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस एडिशन में Bose ऑडियो सिस्टम, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स के साथ Audi MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडाप्टिव एयर सस्पेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
पावर की बात करें, तो Lifestyle Edition में भी स्टैंडर्ड A6 वाला ही इंजन है। इसमें एक 190hp पावर वाला 1.8-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। दूसरा 190hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Created On :   7 March 2019 9:47 AM IST