Auto Expo 2018 : सोनाक्षी सिन्हा ने DC की इस बेहतरीन कार से हटाया पर्दा

Auto Expo 2018 : DC TCA sportscar unveiled by Sonakshi Sinha.
Auto Expo 2018 : सोनाक्षी सिन्हा ने DC की इस बेहतरीन कार से हटाया पर्दा
Auto Expo 2018 : सोनाक्षी सिन्हा ने DC की इस बेहतरीन कार से हटाया पर्दा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो अपने पूरे शबाब पर है। बड़ी कार निर्माता कंपनियों के साथ कस्टम कार मेकर्स भी इस शो में अपने वाहनों को पेश कर रहे हैं। DC यानी दिलीप छाबड़िया ने ऑटो एक्सपो में अपनी बेहतरीन कार शोकेस की। इस इवेंट में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थीं। सोनाक्षी ने ही इस कार से पर्दा हटाया।  कार का नाम TCA है जो टाइटेनियम, कार्बन और एल्युमीनियम का छोटा नाम है। यह कार DC डिजाइन की बिल्कुल नई कार है जिसे DC अवंती की सफलता के बाद शोकेस किया गया है। ये कार जितनी शानदार दिखाई दे रही है उतनी शानदार है भी और कंपनी ने इसे लग्जरी फीचर्स और इंटीरियर से लैस किया है। इस कार को और भी खास बनाया है सोनाक्षी सिन्हा ने इस इवेंट में आकर।
 

 

DC डिजाइन ने इस कार को फरारी और पगानी जोन्डा से प्रेरित होकर बनाया है। इस कार का इंजन बीचों-बीच लगाया गया है और DC TCA में कार्बन फाइबर इस्तेमाल किया गया है लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं। इस कार का उत्पादन अक्टूबर 2018 में शुरू कर दिया जाएगा और यह लिमिटेड एडिशन कार होगी। बता दें कि DC डिजाइन की इस कार की सिर्फ 299 यूनिट ही बिकने के लिए बाजार में उतारी जाएंगी और सभी कारों पर खुद दिलीप छाबड़िया के दस्तखत होंगे। इस कार का इंटीरियर वाकई प्रभावित करने वाला है।
 

 

दम की बात करें तो DC TCA में 3800cc का पावरफुल इंजन लगाया गया है जो 300 bhp से ज्यादा पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस कार के इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। TCA DC की अवंती से ज्यादा लग्जरी कार है जिसकी कीमत इसी हिसाब से तय होगी। माना जा रहा है कि भारत में DC TCA की कीमत 65 लाख रुपये से भी ज्यादा होगी और यह कंपनी की बनाई सबसे महंगी कार होने वाली है।

 

Created On :   9 Feb 2018 8:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story