Bajaj Dominar 400 की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नए दाम

Bajaj Dominar 400 price hikes, learn the new prices
Bajaj Dominar 400 की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नए दाम
Bajaj Dominar 400 की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नए दाम
हाईलाइट
  • Bajaj Dominar को अप्रैल में 1.74 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था
  • इस बाइक की कीमत में 10
  • 000 रुपए का इजाफा किया गया है
  • इससे पहले Dominar 400 की कीमत में 6000 रुपए बढ़ाए गए थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी पावरफुल बाइक Dominar 400 की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। अब इस बाइक की कीमत 1.90 लाख रुपए हो गई है। आपको बता दें कि 2019 Bajaj Dominar को अप्रैल में 1.74 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत में 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 

लॉन्च के बाद इस बाइक की कीमत में 6000 रुपए का इजाफा देखने को मिला था। इसका कारण रिपोर्ट्स में इस बाइक के अपग्रेटेडेड इक्विपमेंट्स बताया गया था। ऐसे में कुल मिलाकर इस बाइक की कीमत में 16 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। हालांकि मई माह में इस बाइक की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती भी की गई थी। 

Bajaj Dominar
Dominar के इंस्ट्रूमेंट पैनल में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें एक हेडलैम्प और दूसरा फ्यूल टैंक के पास प्लेस किया गया है। इसके अलावा इसमें KTM 390 Duke की तरह 43mm USD फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें औरोरा ग्रीन कलर का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में कुछ ब्लैक पैनल्स और डायमंड-कट स्टाइल के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

इंजन
नई Dominar में दमदार 373.2cc लिक्विड कूल, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। 2019 Dominar में पहले के मुकाबले नई बाइक में पावर आउटपुट पहले से ज्यादा 8,650rpm पर 40PS दिया गया है जो पुराने मॉडल से 5PS ज्यादा है। कंपनी ने इस इंप्रूवमेंट के लिए DOHC सेटअप का उपयोग किया है जबकि पुराने मॉडल में SOHC सेटअप का इस्तेमाल किया गया था। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा नई डोमिनार में एग्जॉस्ट मफलर का भी प्रयोग किया गया है। 

रफ्तार और माइलेज
यह बाइक 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 136.88 किमी प्रति घंटा है। माइलेज की बात की जाए तो कंपनी के अनुसार यह बाइक 25.59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

Created On :   23 Sep 2019 4:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story