जल्द लॉन्च हो सकती है Bajaj Pulsar NS 125, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto की सबसे पाॅपुलर बाइक सीरीज "Pulsar" में जल्द ही 125cc मॉडल भी देखने को मिलेगा। काफी दिनों से चर्चा में रही इस बाइक से हाल ही में पर्दा उठ गया है। कंपनी ने Bajaj Pulsar NS 125 को पोलैंड में लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि यह बाइक भारत में Pulsar 135 LS को रिप्लेस करेगी। फिलहाल भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी अब तक नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। बात करें कीमत की तो पोलैंड में इसे 7,999 पोलैंड करेंसी (करीब 1.59 लाख रुपए) में लॉन्च किया गया है।
इंजन
Bajaj Pulsar NS 125 में DTS-i 124.4cc इंजन दिया गया है। जो कि सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, Air-cooled, 4-वाल्व से लैस है। यह इंजन 8,500 rpm पर 12hp पावर और 6,000 rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
सुरक्षा
इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में सीबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक है। Pulsar NS 125 का वजन 126.5 किलोग्राम और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। वहीं इसका वीलबेस 1,325 mm है।
?? ???? ?? ?????? Pulsar 135 ?? ??? ?? ??, ??????? ????? ????? ??? ???-?? ???? ??? ??? NS 125 ??? Pulsar NS 160 ?? Pulsar NS 200 ???? ??? ??? ????? ???????
???? ???? ???????
Bajaj Pulsar NS 125 ?? ??????? �Hero Glamour 125 ?? Honda CB Shine SP ???? ?????? ?? ?????�
Created On :   14 Oct 2018 12:56 PM IST