Benelli TRK 502, TRK 502X और Leoncino 500 हुई महंगी, जानें कितने बढ़ गए दाम
- Leoncino 500 की कीमत में 10
- 000 रुपए की वृद्धि
- TRK 502 की कीमत में 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी
- TRK 502X की कीमत में पांच हजार रुपए की वृद्धि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी Benelli (बेनेली) ने 500cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने TRK 502 और TRK 502X की कीमत में पांच- पांच हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं Leoncino 500 की कीमत में 10,000 रुपए तक की वृद्धि की है। जिसके बाद BS6 Benelli TRK 502 की एक्स-शोरूम कीमत अब 4.86 लाख रुपए हो गई है। वहीं, TRK 502X की कीमत 5.26 लाख रुपए हो गई है। जबकि Benelli Leoncino 500 की कीमत 4.70 लाख रुपए पर पहुंच गई है ।
आपको बता दें कि Benelli ने TRK 502X BS6 बाइक को इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। Benelli TRK 502 के मुकाबले काफी सारे नए ऑफरोडिंग फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी स्टैंडर्ड उपलब्ध कराती है।
Yamaha FZX: ब्लूटूथ के साथ कई खूबियों से लैसे है ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत
इंजन और पावर
Benelli TRK 502X में BS6 कम्प्लायंट वाला 500cc का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Royal Enfield Classic 500 ट्रिब्यूट ब्लैक लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक के फ्रंट में ट्विन 320 मिलीमीटर फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक के साथ 2-पिस्टन कैलिपर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल 260 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक के साथ पिस्टन कैलिपर्स दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है। बात करें सस्पेंशन की तो इस बाइक में 50 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Created On :   28 Jun 2021 4:41 PM IST