चीनी कंपनी CFMoto भारत में लॉन्च करेगी 4 नई बाइक, जानें खासियत
- CFMoto 300NK कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक होगी
- कंपनी ने बेंगलुरु की एएमडब्ल्यू मोटरसाइकल्स के साथ पार्टनरशिप की है
- लॉन्च होने वाली बाइक्स में 300NK
- 650NK
- 650MT और 650GT शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की मोटरसाइकल निर्माता कंपनी CFMoto भारत में एंट्री करने जा रही है। यह कंपनी भारत में अपनी 4 नई बाइक्स के साथ एंट्री करेगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 19 जुलाई को अपनी 4 नई बाइक्स को लांच करेगी। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु की एएमडब्ल्यू मोटरसाइकल्स के साथ पार्टनरशिप की है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी 4 जुलाई को मुंबई में इन बाइक्स को लांच करने की तैयारी में थी। लेकिन मुंबई में बारिश के चलते लॉन्चिंग टाल दी गई और अब लॉन्चिंग इवेंट बेंगलुरु में होगा।
CFMoto द्वारा लॉन्च की जाने वाली बाइक्स में 300NK, 650NK, 650MT और 650GT शामिल हैं। ये चारों बाइक्स भारत में CKD यूनिट (बिना असेंबल की हुई) के रूप में आएंगी। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में आने वाली सीएफमोटो बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेशनल मॉडल की तरह ही होंगे। कितनी खास होंगी ये बाइक आइए जानते हैं...
CFMoto 300NK
यह कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक होगी। इसमें 292.4cc का इंजन दिया गया है, जो 34hp का पावर और 20.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस नेकेड बाइक में टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले, अलॉय वील्ज, स्प्लिट सीट्स और एलईडी हेडलैम्प समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे।
CFMoto 650NK
650NK नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक के रूप में आयगी। इसमें 649.3cc, 2-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 61hp का पावर और 56Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
CFMoto 650MT
यह अडवेंचर-टूरिंग बाइक है। इसमें भी 649.3cc वाला इंजन है, लेकिन पावर आउटपुट अलग है। इस बाइक में यह इंजन 70.7hp का पावर और 62Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस अडवेंचर बाइक में बड़ी विंड स्क्रीन, हैंड गार्ड्स और लंबी सिंगल सीट दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है।
CFMoto 650GT
यह सीएफमोटो की स्पोर्ट्स लुक वाली सेमीफेयर्ड टूरर बाइक है। इसमें दिया गया 649.3cc का इंजन 62.5hp का पावर और 58.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
Created On :   12 July 2019 5:21 PM IST