स्कूटर: Hero Maestro Edge 110 का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Hero Maestro Edge 110 BS6 launch, know price
स्कूटर: Hero Maestro Edge 110 का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
स्कूटर: Hero Maestro Edge 110 का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • 6 रंगों में लॉन्च किया गया है Maestro Edge 110 BS6
  • यह कीमत ड्रम ब्रेक और अलॉय वील्ज वेरिएंट की है
  • यह स्कूटर 60
  • 950 रुपए में लॉन्च किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) का स्कूटर Maestro Edge 110 (मेस्ट्रो एज 110) काफी पॉपुलर है। कंपनी ने इस स्कूटर का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी ने नहीं की है। लेकिन इसकी कीमत हाल ही में सामने आई है। बता दें कि यह स्कूटर कंपनी की वेबसाइट पर पिछले कुछ टाइम से लिस्टेड था जिससे कीमत को छोड़कर लगभग सभी डीटेल सामने आ चुके थे। 

बात करें कीमत की तो यह स्कूटर 60,950 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह कीमत ड्रम ब्रेक और अलॉय वील्ज वाले Fi VX वेरियंट की है। वहीं टॉप एंड अलॉय वील्ज Fi ट्रिम की कीमत 62,450 रुपए है। इस स्कूटर को कंपनी ने मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, पर्ल फियरलेस वाइट, पैंथर ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू रेड जैसे कलर में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में...

Triumph Rocket 3GT भारत में लॉन्च हुई लॉन्च, कीमत 18.40 लाख रुपए

इंजन और पावर
Maestro Edge 110 BS6 में 110.9cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp टॉर्क और 8.75Nm पावर जेनेरेट करता है। कंपनी के अनुसार यह इंजन BS4 की तुलना में बेहतर माइलेज और पिकअप देता है। 

डिजाइन 
इस स्कूटर के डिजाइन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगभग पुराने BS4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि नए मॉडल में पहले से ज्यादा बोल्ड ग्रैफिक्स मिलते हैं, जो इसे आकर्षित बनाते हैं।

नए अवतार में आई Kawasaki Z900, जानें क्या है कीमत और खूबियां

इस स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट के साथ फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज दिए गए हैं।  फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर मिलता है।

Created On :   12 Sep 2020 4:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story