Bike: Triumph Rocket 3GT भारत में लॉन्च हुई लॉन्च, कीमत 18.40 लाख रुपए 

Triumph Rocket 3GT launched in India, price Rs 18.40 lakh
Bike: Triumph Rocket 3GT भारत में लॉन्च हुई लॉन्च, कीमत 18.40 लाख रुपए 
Bike: Triumph Rocket 3GT भारत में लॉन्च हुई लॉन्च, कीमत 18.40 लाख रुपए 
हाईलाइट
  • 3GT में 2
  • 500cc का तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है
  • Rocket 3GT की कीमत 18.40 लाख रुपए है
  • Triumph Rocket 3 R से 40 हजार अधिक कीमत है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक 4.0 में अर्थव्यवस्था लगभग पटरी पर दौड़ने लगी है। अन्य व्यवसायों के साथ ही ऑटो कंपनियों ने भी अपने नए-नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे महंगी बाइक Rocket 3GT (रॉकेट 3जीटी) को आज लॉन्च कर दिया है। यह सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे शक्तिशाली बाइक में से एक है। 

नई Triumph Rocket 3GT को 8 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। देखा जाए तो यह कीमत Triumph Rocket 3 R की तुलना में 40,000 रुपए अधिक है। फिलहाल जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

नए अवतार में आई Kawasaki Z900, जानें क्या है कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
Triumph Rocket 3GT में 2,500cc का तीन-सिलेंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 167hp की पावर और 4,000rpm पर 221Nm का विशाल टॉर्क पैदा करता है। 

खूबियां
Triumph Rocket 3 R की तरह ही GT मॉडल में ऑल-एल्युमिनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें 47 मिमी, कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजस्टेबल, फ्रंट में शोका यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। इसमें एडजस्टेबल स्वेप्ट-बैक हैंडल और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग दिया हुआ है। साथ ही आरामदायक सीट और विंडस्क्रीन भी हैं। ट्रायंफ की इस बाइक में ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधा दी गई है।

Created On :   10 Sep 2020 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story