Hero Maestro Edge 125 स्कूटर कनेक्टेड तकनीक के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 

Hero Maestro Edge 125 स्कूटर कनेक्टेड तकनीक के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत 79
  • 750 रखी गई है
  • डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76
  • 500 रुपए है
  • ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72
  • 250 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने पॉपुलर स्कूटर Maestro Edge 125 (मेस्ट्रो एज 125) को कनेक्टेड तकनीक के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर देखने में काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है। इसमें कई सारे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इस स्कूटर को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है। 

बात करें कीमत की तो Hero Maestro Edge 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली, एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपए है। वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,500 और कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत 79,750 रखी गई है। आइए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में...

Hero MotoCorp Glamour Xtec हुई लॉन्च, मिलेगा ज्यादा माइलेज और फीचर्स

कलर
Maestro Edge 125 का कनेक्टेड वेरिएंट दो नए प्रिज्मैटिक रंगों- प्रिज्मैटिक येलो और प्रिज्मैटिक पर्पल में उपलब्ध है। वहीं डिस्क वेरिएंट छह रंगों- कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक। पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू, प्रिज्मैटिक येलो और प्रिज्मैटिक पर्पल में मिलेगा। जबकि ड्रम वेरिएंट चार रंगों- कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट और मैट टेक्नो ब्लू में उपलब्ध है।

डिजाइन और फीचर्स
Maestro Edge 125 में शार्प फ्रंट डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें नए शार्प हेडलैंप, और नए स्पोर्टी डुअल टोन स्ट्राइप पैटर्न, मास्क्ड विंकर्स और नए प्रिज़्मेटिक रंगों सहित कई नए डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं।

नए Maestro Edge 125 में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप मिलते हैं, जो कि सेगमेंट फर्स्ट है। इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हीरो कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Yamaha FZ25 का मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन भारत में लॉन्च

इंजन और पावर
इस स्कूटर में हीरो की "XSens Technology" के साथ 124.6cc BS-VI कम्प्लायंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 RPM पर 9 BHP का पावर आउटपुट और 5500 RPM पर 10.4 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Video source: MRD Vlogs

Created On :   23 July 2021 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story