- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Hyundai i20 Active 2019 new model launched, learn features
दैनिक भास्कर हिंदी: Hyundai i20 Active 2019 का नया मॉडल लॉन्च, जानें फीचर्स
हाईलाइट
- i20 Active 2019 के नए मॉडल में कई बदलाव हैं
- पुराने मॉडल की अपेक्षा 2000 रुपए अधिक है कीमत
- 3 वेरियंट्स S, SX और SX ड्यूल टोन में लॉन्च की गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Motor India ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार i20 Active 2019 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। पेट्रोल और डीजल इंजन में यह कार 3 वेरियंट्स S, SX और SX ड्यूल टोन में मार्केट में उतारी गई है। इसकी कीमत 7.74 लाख रुपए है। यह कीमत पुराने मॉडल की अपेक्षा 2000 रुपए अधिक है।
नए मॉडल में ये बदलाव
i20 Active 2019 के नए मॉडल में सुरक्षा फीचर्स का खासा ध्यान रखा गया है। इसमें सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार सभी फीचर स्टैंडर्ड यानी कि सभी वेरिएंट में दिए गए हैं। इनमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमर जैसे फीचर शामिल हैं।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
हालांकि नए मॉडल की डिजाइन में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलता। इस कार में रूफ टेल्स के साथ फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो एयर वेंट पर फंकी फिनिशिंग दी गई है। इसके टॉप वेरियंट में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावर
i20 Active 2019 में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82bhp पावर और 115Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.4 लीटर का डीजल इंजन 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।