Hyundai ने पेश की स्पोर्टी i10 N Line, जानें खूबियां

Hyundai introduced sporty i10 N Line, know the features
Hyundai ने पेश की स्पोर्टी i10 N Line, जानें खूबियां
Hyundai ने पेश की स्पोर्टी i10 N Line, जानें खूबियां
हाईलाइट
  • i10 N Line को 2019 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया गया है
  • कई बदलाव के साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है
  • थर्ड-जेनरेशन i10 यूरोपियन मॉडल का स्पोर्टी वर्जन है नई कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai ने अपनी नई स्पोर्टी कार i10 N Line को पेश कर दिया है। यह कार थर्ड-जेनरेशन i10 (यूरोपियन मॉडल) का स्पोर्टी वर्जन है जोकि हाल ही भारत में Grand i10 Nios के नाम से लॉन्च हुई है। हालांकि इस कार में कई बदलाव किए गए हैं साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इस कार को कंपनी ने जर्मनी में चल रहे 2019 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

भारत में हो सकती है लॉन्च
Hyundai अपनी इस स्पोर्टी लुक वाली i10 N Line को यूरोप में अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। खास बात यह कि कंपनी भारतीय बाजार में भी स्पोर्टी N Line कार को पेश करने पर विचार कर रही है। इससे उम्मीद की जा रही है कि Hyundai i10 N Line को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

Created On :   12 Sept 2019 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story