Hyundai i10 N Line में नए बंपर्स और ग्लॉसी ब्लैक में एक नई ग्रिल फिनिश दी है। इसके अलावा इसमें तीन पीस LED DRLs दिए गए हैं। नए N ट्रिम में 16-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी रियर स्पॉयलर और रेड कलर में स्किड प्लेट्स दी गई हैं। कैबिन की बात करें, तो इसकी स्टीयरिंग वील और गियर-शिफ्ट लीवर पर 'N' ब्रैंडिंग, मेटल पेडल्स और अपग्रेडेड सीट्स मिलेंगी।