Jaguar Land Rover ने भारत में SUV F-PACE के पेट्रोल वेरिएंट को किया लॉन्च

jaguar land rover launches suv f-pace petrol variant in india
Jaguar Land Rover ने भारत में SUV F-PACE के पेट्रोल वेरिएंट को किया लॉन्च
Jaguar Land Rover ने भारत में SUV F-PACE के पेट्रोल वेरिएंट को किया लॉन्च
हाईलाइट
  • Jaguar Land Rover India ने भारत में SUV F-PACE के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।
  • इस दमदार कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है।
  • लेटेस्ट फीचर्स इस कार की लुक को और भी शानदार बनाती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा की स्वामित्व वाली Jaguar Land Rover India ने भारत में SUV F-PACE के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस दमदार कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है। लेटेस्ट फीचर्स इस कार की लुक को और भी शानदार बनाती है। पेट्रोल इंजन SUV के Prestige वेरियंट में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन वाली  F-PACE महज 7 सेकंड्स में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरुम प्राइस 63.17 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, SUV के डीजल इंजन वेरियंट की कीमत 63.57 लाख रुपए है। यहां बता दें कि पेट्रोल इंजन वाली F-PACE की बुकिंग शुरू हो गई है।

इंजन
Jaguar F-Pace के पेट्रोल वेरियंट में 2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 247 bhp की पावर और 365 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कार के चारों वील्ज को पावर देता है। 

फीचर्स
Jaguar F-Pace में ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर, अडेप्टिव LED हेडलाइट्स, पार्क असिस्ट, लेन कीप डिस्टेन्स, कैबिन एयर आयनिसेशन, Wi-Fi हॉटस्पॉट और प्रो सर्विसेज और 10.2 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा 2019 मॉडल F-Pace में इलुमिनेटेड मेटल ट्रीडप्लेट्स,10-वे सीट्स के लिए क्रोम स्विचेज, स्यूड क्लो हेडलाइनर और ब्राइट मेटल पेडल्स दिए गए हैं।

लॉन्च के दौरान जैगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (JLRIL) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, "भारत में लॉन्च होने के बाद दो वर्षों में जैगुआर एफ-पेस ने जैगुआर प्रशंसकों और हमारे समझदार ग्राहकों की कल्पना को मोहित किया है।"

Created On :   31 Oct 2018 12:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story