Kawasaki ने इंडिया में लॉन्च की Ninja 400, जानें कीमत और खासियत

Kawasaki Ninja 400 Launched In India; Priced At rupees 4.69 Lakh .
Kawasaki ने इंडिया में लॉन्च की Ninja 400, जानें कीमत और खासियत
Kawasaki ने इंडिया में लॉन्च की Ninja 400, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निन्जा बाइक्स पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है।  कावासाकी ने भारत में अपनी निन्जा 400 लॉन्च कर दी है। दिल्ली में कावासाकी निन्जा 400 की एक्सशोरूम कीमत 4।69 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा आकर्षक स्टाइल और अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इंजन की बात करें तो कावासाकी ने नई निन्जा 400 में बिल्कुल नया 399cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है। यह इंजन 10000 rpm पर 44।4 bhp पावर और 8000 rpm पर 38 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कावासाकी ने नई निन्जा में लगे इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

 

Image result for Kawasaki Ninja 400

 

इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने बताया कि, “प्रारंभिक दौर के राइडर्स के लिए निन्जा 300 बनाई गई है और अनुभवी राइडर्स के लिए निन्जा 650 का उत्पादन किया गया है। यह बाइक 300cc से 650cc के बीच की रेन्ज की बाइक खरीदना चाहते हैं।” कावासाकी ने मेंटल निन्जा H2 की तर्ज पर निन्जा 400 में भी ट्रेलिस फ्रेम लगाई है। कम वजन वाले इस चेसिस के साथ बेहतर राइडिंग के लिए ऐडवांस डायनामिक पर काफी काम किया गया है। मेंटल निन्जा H2 जैसे इस बाइक में भी स्विंगआर्म माउंटेड प्लेट दी गई है।

 

Image result for Kawasaki Ninja 400

 

बाइक की स्टाइलिंग कंपनी की ही H2 से लिया गया है, वहीं बाइक का पिछला हिस्सा 2016 मॉडल निन्जा ZX-10R जैसा दिखाई दे रहा है। खासतौर पर बाइक का टेललैंप। बाइक में लगा इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर निन्जा 650 वाला ही है और बाइक का भार 173 किग्रा है जो इसकी कम दमदार बाइक निन्जा 300 से सिर्फ 9 किग्री ज़्यादा है। कावासाकी शुरुआती दौर में इस बाइक को सीमित संख्या में बेचेगी जो कंपनी के पुणे स्थित चाकन प्लांट में असेंबल की जाएगी। निन्जा 400 के अगले हिस्से में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में यूनिटार्क मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। कावासाकी निन्जा 400 भारत में सिर्फ ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

 

Created On :   5 April 2018 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story