BS6 बाइक: 2020 Kawasaki Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत 

Kawasaki Versys 1000 BS6 launched in India, price increased by 10000
BS6 बाइक: 2020 Kawasaki Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत 
BS6 बाइक: 2020 Kawasaki Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर (India Kawasaki Motors) ने बीते सप्ताह अपनी सुपरस्पोर्ट बाइक 2020 Ninja 650 (2020 निंजा 650) का BS6 वेरिएंट लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपनी लीटर-क्लास एडवेंचर टूअरिंग मोटरसाइकिल Versys 1000 (वर्सिस 1000) के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस इंजन के साथ ही बाइक की कीमत में 10,000 रुपए का इजाफा हुआ है। 

Kawasaki Versys 100 BS6 की कीमत 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें ​कि इस बाइक के BS4 मॉडल की कीमत 10.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। इस बाइक को कंपनी ने दो कलर विकल्प- पर्ल स्टारडस्ट/मेटालिक स्पार्क ब्लैक और कैंडी लाइम ग्रीन/मेटालिक स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध कराया है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में...

Vespa VXL 149 BS6 और SXL 149 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और पावर
Kawasaki Versys 100 BS6 में 1,043 cc लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 118 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 102 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

लुक और फीचर्स
लुक्स और फीचर्स में कंपनी ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में ट्विन-LED हेडलैंप्स, एक पार्ट-डिजिटल/पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच दिया है। इसमें कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन (KCMF), कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) और कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक्स (KIBS) के साथ स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

2020 Kawasaki Ninja 650 और Z650 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इस बाइक में डुअल सेमी-फ्लोटिंग 310mm पेटल डिस्क अप फ्रंट और रियर में एक सिंगल 250mm पेटल डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।

Created On :   19 May 2020 7:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story