- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Lambretta coming back to India Here’s when and for how much
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखेगा लम्ब्रेटा स्कूटर, जाने कब होंगे लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लम्ब्रेटा तो याद होगा ही आपको... हां भूल भी कैसे सकते हैं, हमसे से कइयों के लिए ये स्कूटर नहीं बल्कि एक फैमिली मेंबर की तरह था। लम्ब्रेटा पूरी दुनिया का चहेता रहा। बीते दो दशकों से ये स्कूटर्स ग्लोबल मार्केट में नहीं थे। अब लम्ब्रेटा की वापसी हो रही है। मिलान मोटर शो में लम्ब्रेटा बैज वाले 3 नये स्कूटर्स को अनवील किया गया। आइए जानते हैं जरूरी डिटेल्स...
इन तीनों नये स्कूटर्स का नाम है वी50 स्पेशल, वी125 स्पेशल और वी200 स्पेशल। मिलान मोटर शो में अनवील किए गए इन तीनों स्कूटर्स में अलग तरह की क्षमताओं वाले इंजन दिए गए हैं।
इन सभी स्कूटर्स में दो वैरियंट्स, फिक्स्ड फेंडर और फ्लेक्स फेंडर दिए गए हैं। लम्ब्रेटा स्कूटर्स की नई रेंज का निर्माण ताइवान में होगा और यूरोप में इनकी 2018 से बिक्री शुरू हो जाएगी। अन्य बाजारों में यह जून 2018 से बिकना शुरू हो सकता है।
तीनों नये लम्ब्रेटा मॉडल्स स्टील बॉडी पर बेस्ड हैं। इन तीनों का प्लैटफॉर्म और डायमेंशन्स सेम हैं। इन तीनों में सबसे छोटा स्कूटर है वी50 स्पेशल। इसमें 49.5 सीसी का एयर कूल्ड कार्ब्युरेटेड सिंगल सिलेंडर मोटर लगा है जो कि 7,500 आरपीएम पर 3.5 हॉर्सपावर की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 3.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
लम्ब्रेटा V125 स्पेशल स्कूटर में 124.7cc का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर दिया गया है जो कि 8,500 आरपीएम पर 10.1 हॉर्सपावर जेनरेट करता है। यह 7,000 आरपीएम पर 9.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि लम्ब्रेटा V200 Special में 168.9सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 7,500 आरपीएम पर 12.1 हॉर्सपावर की ताकत और 5,500 आरपीएम पर 12.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें तो इन लम्ब्रेटा वी स्पेशल स्कूटर्स में एलइर्ड लाइटें दी गईं हैं। टेल लाइट और टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स में भी एलईडी लगा है। 220mm का हाइड्रॉलिक ब्रेक है जो कि टेलिस्कोपिक फॉर्क से लैस है। V125 स्कूटर में कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम और V200 में Bosch ABS यूनिट दी गई है। इन तीनों ही लम्ब्रेटा स्कूटर्स में 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।
तीनों स्कूटर्स में 770एमएम हाइट वाली सीट दी गई है जो कि वेस्पा 125 स्कूटर के बराबर है। वीलबेस 1,330 एमएम है और यह वेस्पा के मुकाबले 125एमएम अधिक है। तीनों ही स्कूटर्स में 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। भारत को भी जल्द ही नए लम्ब्रेटा स्कूटर्स यहां लॉन्च होने की उम्मीद है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl