फिर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखेगा लम्ब्रेटा स्कूटर, जाने कब होंगे लॉन्च

Lambretta coming back to India Here’s when and for how much
फिर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखेगा लम्ब्रेटा स्कूटर, जाने कब होंगे लॉन्च
फिर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखेगा लम्ब्रेटा स्कूटर, जाने कब होंगे लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लम्ब्रेटा तो याद होगा ही आपको... हां भूल भी कैसे सकते हैं, हमसे से कइयों के लिए ये स्कूटर नहीं बल्कि एक फैमिली मेंबर की तरह था। लम्ब्रेटा पूरी दुनिया का चहेता रहा। बीते दो दशकों से ये स्कूटर्स ग्लोबल मार्केट में नहीं थे। अब लम्ब्रेटा की वापसी हो रही है। मिलान मोटर शो में लम्ब्रेटा बैज वाले 3 नये स्कूटर्स को अनवील किया गया। आइए जानते हैं जरूरी डिटेल्स...

ये हैं तीनों नये लम्ब्रेटा स्कूटर्स के नाम

इन तीनों नये स्कूटर्स का नाम है वी50 स्पेशल, वी125 स्पेशल और वी200 स्पेशल। मिलान मोटर शो में अनवील किए गए इन तीनों स्कूटर्स में अलग तरह की क्षमताओं वाले इंजन दिए गए हैं।

यूरोप में इनकी 2018 से बिक्री शुरू हो जाएगी

इन सभी स्कूटर्स में दो वैरियंट्स, फिक्स्ड फेंडर और फ्लेक्स फेंडर दिए गए हैं। लम्ब्रेटा स्कूटर्स की नई रेंज का निर्माण ताइवान में होगा और यूरोप में इनकी 2018 से बिक्री शुरू हो जाएगी। अन्य बाजारों में यह जून 2018 से बिकना शुरू हो सकता है।

नये लम्ब्रेटा मॉडल्स स्टील बॉडी पर बेस्ड

 

तीनों नये लम्ब्रेटा मॉडल्स स्टील बॉडी पर बेस्ड हैं। इन तीनों का प्लैटफॉर्म और डायमेंशन्स सेम हैं। इन तीनों में सबसे छोटा स्कूटर है वी50 स्पेशल। इसमें 49.5 सीसी का एयर कूल्ड कार्ब्युरेटेड सिंगल सिलेंडर मोटर लगा है जो कि 7,500 आरपीएम पर 3.5 हॉर्सपावर की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 3.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजनों की पावर क्षमता
लम्ब्रेटा V125 स्पेशल स्कूटर में 124.7cc का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर दिया गया है जो कि 8,500 आरपीएम पर 10.1 हॉर्सपावर जेनरेट करता है। यह 7,000 आरपीएम पर 9.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि लम्ब्रेटा V200 Special में 168.9सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 7,500 आरपीएम पर 12.1 हॉर्सपावर की ताकत और 5,500 आरपीएम पर 12.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इन लम्ब्रेटा वी स्पेशल स्कूटर्स में एलइर्ड लाइटें दी गईं हैं। टेल लाइट और टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स में भी एलईडी लगा है। 220mm का हाइड्रॉलिक ब्रेक है जो कि टेलिस्कोपिक फॉर्क से लैस है। V125 स्कूटर में कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम और V200 में Bosch ABS यूनिट दी गई है। इन तीनों ही लम्ब्रेटा स्कूटर्स में 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

स्कूटर्स के डायमेंशन्स

तीनों स्कूटर्स में 770एमएम हाइट वाली सीट दी गई है जो कि वेस्पा 125 स्कूटर के बराबर है। वीलबेस 1,330 एमएम है और यह वेस्पा के मुकाबले 125एमएम अधिक है। तीनों ही स्कूटर्स में 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। भारत को भी जल्द ही नए लम्ब्रेटा स्कूटर्स यहां लॉन्च होने की उम्मीद है।

Created On :   11 Nov 2017 2:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story