Lexus ने इंडिया में लॉन्च की ये हाइब्रिड SUV, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लैक्सस इंडिया ने अपनी नई हाईब्रिड SUV NX 300h की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी की यह बिल्कुल नई SUV है जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत 53.18 लाख रुपए रखी गई है। लैक्सस ने 17 नवंबर 2017 को भारत में इस SUV को पेश किया था लेकिन उस वक्त कंपनी ने कार की कीमत नहीं बताई थी। कयासों से उलट लैक्सस ने भारत में इस कार की कीमत काफी कम रखी है। कंपनी ने इस SUV को दो वेरिएंट्स - रैगुलर NX 300h और स्पोर्टी NX 300h F-स्पोर्ट में उपलब्ध कराया है। NX 300h एफ-स्पोट की एक्सशोरूम कीमत 55.58 लाख रुपए रखी गई है।
लॉन्च के मौके पर लैक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट अकितोशि टाकेमुरा ने कहा कि, “हमने इस कार को जवान ग्राहकों को दिमाग में रख के बनाया है इसीलिए इस कार को आकर्षक कीमतों पर लॉन्च किया गया है। इस कार की स्टाइल, डिज़ाइन और इंजीनियरिंग शानदार है और इस कीमत को जानने के बाद निश्चित की लागों में इसे खरीदने की दिचस्पी बढ़ेगी।” लैक्सस NX 300h में कंपनी ने 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन इलैक्ट्रिक मोटर से लैस है और इंजन के साथ बैटरी मिलकर कुल 194 bhp पावर जनरेट करते हैं। भारत में लैक्सस की इस हाईब्रिड SUV का मुकाबला मर्सडीज़-बैंज़ GLA, ऑडी Q3 और BMW X1 जैसी कारों से होगा।
लैक्सस NX 300h के इंजन में इलैक्ट्रिॉनिक कंट्रोल सीवीटी यूनिट दी गई है जिससे कार इलैक्ट्रॉनिक पावर के साथ इंजन पावर और दोनों के मिले हुए पावर तीनों तरीके से चलती है। बता दें कि इस SUV का माइलेज 18.32 किमी/लीटर क्लेम किया गया है। इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और कंपनी लैक्सस NX 300h की डिलिवरी मार्च 2018 से शुरू करेगी। यह कार सिर्फ लैक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर पर ही उपलब्ध होगी जो मुंबई, दिल्ली, गुरूग्राम और बेंगलुरू में स्थित है। इसके अलावा लैक्सस के ऑर्थोराइज़्ड सर्विस कॉर्नर पर भी SUV उपलब्ध होगी जो चंडीगढ़, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में है।
Created On :   23 Dec 2017 9:02 AM IST