देखें अंदर से कैसी होगी महिंद्रा की नई मराजो, जानें कब होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई MPV मराजो अगले महीने में किसी भी वक्त लॉन्च की जा सकती है। और यही वजह है कि कंपनी आए दिन अपनी नई MPV को टीज कर रही है। महिंद्रा ने इससे पहले कार की तस्वीरों को उस वक्त टीज किया था जब उसके आधिकारिक नाम की घोषणा की गई थी। अब महिंद्रा ने कार इस कार का इंटीरियर पेश किया है। जो तस्वीर सामने आई है उसमें कार के डैशबोर्ड का साफ-सुथरा लुक सामने आया है। कंपनी ने मराजों को एकदम नए प्लेटफॉर्म पर बनाया हैष कंपनी का दावा है कि ये कार अंदर से काफी स्पेशियस होगी।
महिंद्रा की नई मराजो में प्रीमियम कार की तरह दूसरी और तीसरी रो में लैदर सीट्स और रूफ माउंटेड एयर वेंट्स हैं। इस कार का डिजाइन शॉर्क से प्रेरित है। जिसकी झलक कार की ग्रिल, टेललाइट्स और शॉर्क फिन एंटीना में देखती है। नई मराजों में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। तो काफी बेहतर माइलेज देने वाला होगा। महिंद्रा का कहना है कि मांग के आधार पर वो पेट्रोल इंजन कार को भी लॉन्च कर सकते हैं।
कंपनी ने नई मराजो के इंटीरियर को डुअल टोन कलर दिया है। कार के डैशबोर्ड को बीज एंड ब्लैक कलर का फिनिश दिया गया है। कार में बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिससे कार का सेंट्रल कंसोल भी काफी एडवांस नजर आ रहा है। इंफोटेनमेंट सिस्टम के ठीक ऊपर क्रोम बेजल्स वाले बड़े आकार के एसी वेंट्स दिए गए हैं जो कार को प्रीमियम लुक देते हैं। इसके साथ ही कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्विन पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी।
Created On :   10 Aug 2018 9:43 AM IST