महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन का डायमेंशन हुआ लीक, टाटा सफारी से भी बड़ी होगी ये कार
- इसकी लंबाई 4
- 662 मिमी और चौड़ाई 1
- 917 मिमी है
- वर्तमान मॉडल के मुकाबले में यह करीब 206 मिमी लंबी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू एसयूवी निर्माता महिन्द्रा की आने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो-एन (2022 Mahindra Scorpio-N) 27 जून को लॉन्च होने वाली है। इस पावरफुल एसयूवी से जुड़ी कई सारी जानकारी अब तक सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने इसे बिग डैडी ऑफ एसयूवी का टैग दिया है। वहीं अब इसका डायमेंशन लीक हो गया है, जिससे पता चलता है कि यह एसयूवी टाटा की सफारी से भी बड़ी होगी।
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कंपनी ने 2022 महिन्द्रा स्कॉर्पियो-एन (2022 Mahindra Scorpio-N) की पहली तस्वीर को शेयर करने के साथ ही इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया था। इसके बाद इसकी कई डिटेल सामने आईं, जिसमें लीक इंटीरियर इमेज भी शामिल है।
कितनी बड़ी है नई Scorpio-N
लीक हुए डायमेंशन के अनुसार, नई स्कॉर्पियो एन काफी बड़ी, चौड़ी और लंबी होगी। इसकी लंबाई 4,662 मिमी, चौड़ाई 1,917 मिमी, ऊंचाई 1,870 मिमी और व्हीलबेस 2,750 मिमी है। जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 205mm है। देखा जाए तो वर्तमान मॉडल के मुकाबले में यह करीब 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी और 125 मिमी छोटी है। यानी कि इसके व्हीलबेस में 70mm की बढ़ोतरी की गई है।
इंजन और पावर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई स्कॉर्पियो में थार और एक्सयूवी700 में दिया जाने वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर डीजल मिल सकता है। जबकि पावर और टॉर्क आउटपुट थार के समान हो सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।
Created On :   13 Jun 2022 5:27 PM IST