Maruti Suzuki Swift Limited Edition लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छोटी कार के शौकीनों की पसंदीदा कार Maruti Suzuki Swift का Limited Edition लॉन्च कर दिया गया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस कार में लेटस्ट फीचर्स को बढ़ाया है। खास बात यह कि ग्राहकों को इन फीचर्स का कोई अतिरिक्त दाम नहीं देना पड़ेगा। दरअसल Maruti Suzuki Swift Limited Edition को पुरानी कीमत पर ही लॉन्च किया गया है।
बता दें कि कंपनी ने इस कार के थर्ड जेनरेशन मॉडल को फरवरी माह में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए एक्सशोरूम दिल्ली है। लिमिटेड एडिशन LXi और LDi पर बेस्ड है। Swift के Limited Edition में क्या है खास आइए जानते हैं।
इंजन
इस कार में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 BPH का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के अनुसार यह इंजन 22.0 KM/L का माइलेज देता है।
वहीं डीजल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है। यह इंजन 74 BPH का पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 28.4 KM/L तक का माइलेज देता है। दोनों इंजनों में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
Maruti Suzuki Swift special edition को बॉडी-कलर्ड ORVMs के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें दो स्पीकर दिए गए हैं, इनके साथ single-din ब्लूटूथ स्टीरियो दिया गया है। इसके अलावा कार में फ्रंट पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर और ब्लैक पेंटेड वील कैप और ब्लैक डेार हैंडल दिए गए हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा के तौर पर इस कार में EBD, ABS (Anti-lock braking system) और डयूट फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं।
ये हैं मॉडल
Maruti Suzuki Swift 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें LXi, LDi, VXi, VDi, ZXi और ZDi 14 शामिल हैं।
Created On :   24 Sept 2018 9:54 AM IST