- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- MG Hector bookings to reopen on September 29, learn price
दैनिक भास्कर हिंदी: MG Hector को खरीदने का एक और मौका, 29 सितंबर से फिर शुरु होगी बुकिंग

हाईलाइट
- ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी
- MG Hector को 28,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है
- इस एसयूवी की कीमत 12.18 लाख रुपए से शुरु होती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor ने 27 जून को अपनी पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी Hector को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को काफी अक्ष्छा रिस्पॉन्स मिला। Hector को खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर यह कि कंपनी 29 सितंबर से एक बार फिर इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर रही है। इससे पहले MG Motor India इंडिया ने ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी।
आपको बता दें कि कंपनी लॉन्चिंग के बाद दो महीने के अंदर 3,500 हेक्टर बेच चुकी है। साथ ही इसे Hector की 28,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी का कहना है कि हेक्टर के स्मार्ट और शार्प वेरियंट की सबसे ज्यादा डिमांड है।
कीमत
5 सीट वाली MG Hector पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आती है। जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है।इसके स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, इनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपए है। वहीं स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपए है।
जबकि हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, इनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपए है। इसके अलावा डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपए है।
इंजन
पावर की बात करें तो MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
माइलेज
कंपनी का दावा है कि Hector के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में MG Hector का मुकाबला Tata Harrier, Jeep Compass, Hyundai Creta, Mahindra XUV500 और Kia Seltos जैसी एसयूवी से है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।