MG One: एमजी मोटर ला रही नई दमदार एसयूवी, दिखलाई पहली झलक

MG One: MG Motor unveils showcases brand new design language
MG One: एमजी मोटर ला रही नई दमदार एसयूवी, दिखलाई पहली झलक
MG One: एमजी मोटर ला रही नई दमदार एसयूवी, दिखलाई पहली झलक
हाईलाइट
  • MG One का ग्लोबल प्रीमियर 30 जुलाई को हुआ था
  • काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी है ये अपकमिंग एसयूवी
  • सिग्मा आर्किटेक्चर और डिजाइन लैंग्वेज डिजाइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG Motor (Motor India) भारत में जल्द अपनी नई दमदार एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं अपकमिंग एसूयवी MG One (एमजी वन) की, ​जिसका टीजर कंपनी ने बीते हफ्ते जारी किया था। वहीं अब कंपनी ने इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर सामने ला दिया है। एमजी मोटर इंडिया ने सोशल मीडिया पर इस कार की झलक दिखलाई है। 

बता दें कि, MG One SUV का ग्लोबल प्रीमियर 30 जुलाई, 2021 को हुआ था। तभी से यह एसयूवी चर्चा में थी। कंपनी इस एसयूवी में "अत्याधुनिक" डिजिटल टेक्नोलॉजी का यूज करेगी। जानकारों के अनुसार इसमें Jio की हाई-स्पीड इन-कार कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है।

MG Motor ने अपकमिंग SUV में कनेक्टेड फीचर्स के लिए Jio के साथ करार किया

खास है डिजाइन
MG One एसयूवी देखने में काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी है। यह दो वेरिएंट्स, स्पोर्टी और फैशनेबल में उपलब्ध है। इसमें कंपनी की सिग्मा आर्किटेक्चर और डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर फोटो में नया बम्पर, मेश-टाइप एयर इनटेक, अष्टकोणीय ग्रिल और एक प्रमुख फ्रंट एप्रन दिखाई दे रहा है। 

इसमें शॉर्प एलईडी हेडलाइट्स, बोनट और कॉर्नर पर क्रीज, व्हील क्लैडिंग और रियर हंच इसमें देखने को मिले हैं। इसके अलावा इस अपकमिंग एसयूवी में रूफलाइन, रूफ टेल्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, एलईडी सिग्नेचर के साथ स्प्लिट टेल लाइट्स, बूट लिड और रियर स्किड प्लेट दी गई है। 

फीचर्स
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी में दिए जाने वाले फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी।  

Mahindra XUV 700 की LED हेडलाइट औरLED टेललाइट का खुलासा हुआ

इसके अलावा इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक एसी, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-चेंज असिस्ट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

Created On :   3 Aug 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story