- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Modified Willys Jeep CJ-5 you can easily purchase from jaipur.
दैनिक भास्कर हिंदी: ये है आईकोनिक Willys Jeep CJ-5, खूबसूरती से किया गया है मॉडिफाइड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Willys Jeep वो आइकोनिक SUV है जिसने कई मॉडर्न SUVs को इंप्रेस किया है। 1954 में लॉन्च हुई Willys CJ5 वो जीप थी जिसे काफी पंसद किया गया। ये इकलौती ऐसी जीप थी जो मार्केट में काफी समय तक बनी रही। CJ5 का प्रोडक्शन 1954 में शुरू किया गया था और ये 1983 तक मार्केट में थी। इंडिया में Willys Jeep के कई खूबसूरत उदाहरण हैं। आज ऐसी ही एक Willy CJ5 से मुलाकात कराते हैं जिसे आप जयपुर से खरीद भी सकते हैं।
यहां दिखाई गई CJ5 में ओरिजिनल हेडलैंप केस है लेकिन इसमें LED लैम्प्स हैं। इसके टेललैम्प्स को भी LEDs से अपडेट किया गया है। CJ5 में रात में अच्छी विसिबिलिटी के लिए Hella औक्सिलरी लैंप्स भी हैं। इसके अलावा इसमें Phillips का HID किट भी है। कुल मिलाकर, इस SUV में सड़क को रोशन करने के लिए पर्याप्त पावर है। इसमें आफ्टरमार्केट रिम्स और Silverstone के Mud Terrain टायर्स हैं। इस गाड़ी में Isuzu का 1.8-लीटर MPFI इंजन है जिसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन लगा है। इसका पावर चारों पहियों तक जाता है, यानी ये SUV पूरी तरह से फोर व्हील ड्राइव है। और यही खासियत इसे और भी काबिल बनाता है। CJ5 में लंबी दूरी का सफर तय करने वाले शौकीनों के लिए फ्यूल स्टोरेज के लिए जेरीकैन भी है।
इस SUV की काबिलियत बढ़ाने के लिए इसे मॉडिफाई भी किया गया है। इसमें फ्रंट में ऑफ-रोड स्पेक बम्पर के साथ 3,600 किलो की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक विंच है। इस CJ5 का खूबसूरत हरे रंग का पेंट इसे नायाब लुक देता है। अंदर की ओर, CJ5 में Auto Gauge के नए डायल्स हैं वहीं ओरिजिनल स्पीडोमीटर को नए पार्ट्स के साथ लगाया गया है। ये गाड़ी शानदार लगती है और ये आजकल के SUVs से आपका ध्यान आसानी से भटका सकती है। ऑनलाइन विज्ञापन में कहा गया है की ये गाड़ी 6 लाख रुपये मेें उपलब्ध है। विज्ञापन में ये भी कहा गया है की कार को अच्छे तरह से सर्विस किया गया है और ये बेहतरीन हालत में है।
Kaiser के Willys-Overland ब्रांड को ओवरटेक करने के बाद CJ5 उनकी पहली गाड़ियों में से एक थी। ये गाड़ी मार्केट में इतनी पॉपुलर हो गयी की इस ब्रांड के दूसरे प्रोडक्ट्स के लॉन्च और 3 दशक के बाद तक ये मार्केट में काफी पॉपुलर थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Jeep ने हटाया Wrangler Road M8 कॉन्सेप्ट से पर्दा, जानें कितनी खास है कार
दैनिक भास्कर हिंदी: 'मिस्टर खिलाड़ी' ने खरीदी जीप की नई कम्पस SUV
दैनिक भास्कर हिंदी: जल्द शुरू होगी 2018 जीप ईस्टर सफारी, कंपनी पेश करेगी दो नई कॉन्सेप्ट कार
दैनिक भास्कर हिंदी: Jeep Compass या Mahindra XUV500, कौन है आपके लिए बेहतर