डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए Bajaj Auto अपनी सबसे पाॅपुलर बाइक Pulsar 150 cc में बदलाव करने जा रही है। इस बाइक को कंपनी ABS सुविधा के साथ नवंबर माह के आसपास लाॅन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में नई Pulsar 150 को टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। इसमें ड्यूल चैनल ABS और रियर डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। बता दें कि मौजूदा Pulsar 150 में ABS सुविधा नहीं है। जबकि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है।
इस बाइक की ट्विन डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 79,305 जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल की कीमत 74,313 रुपए है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बाइक को BS-VI मानकों के अनुरूप लाया जा सकता है। इसके अलावा ABS सहित नए फीचर्स भी इस बाइक में जोड़े जाएंगे, जिसके बाद इस बाइक की कीमत करीब 90,000 रुपए तक पहुंच जाएगी।
इंजन
Pulsar 150 में 149 cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 14 PS पावर और 13.4 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियर दिए गए हैं।
ये हो सकते हैं बदलाव
Pulsar 150 की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन इसमें साइलेंसर कुछ अधिक लंबा दिया जा सकता है। वहीं इसके परफोर्मेंस को बेहतर करने के लिए इसकी ट्युनिंग को बेहतर किया जा सकता है। इस प्लसर में रेग्युलर टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और 5 स्टेप अजस्टबल गैस चार्ज्ड रियर शॉक अब्जॉर्बस होंगे।
![ABS के साथ नवंबर में लॉन्च हो सकती है नई Bajaj Pulsar 150 ABS के साथ नवंबर में लॉन्च हो सकती है नई Bajaj Pulsar 150]()
1/1ABS इसलिए जरुरी
ABS लगने के बाद हादसे की संभावना 20 फीसदी तक कम होती है।दरअसल जिन बाइक में ABS नहीं होता वे अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलती हैं और इस कारण संतुलन बिगड़ने से हादसे होते हैं। वहीं ABS लगे होने से अचानक ब्रेक लगाने पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पहियों को लॉक नहीं होने देता। इस बजह से गाड़ी अपना बैलेंस नहीं खोती और रुक जाती है। ऐसे में Pulsar 150 में यह सुविधा मिलने से सुरक्षा बढ़ेगी।
ABS का खर्च
डिस्कब्रेक वाली बाइक में ABS का खर्च करीब 700 से 1,000 रुपए तक आता है। वहीं बिना डिस्ब्रेक वाली बाइक में ABS सिस्टम लगाने पर करीब 6,000 रुपए तक का खर्च आता है। जिससे नई Pulsar 150 की कीमत बढ़ जाएगी।