Nissan Sunny Special Edition लाॅन्च, जानें खासियत

Nissan Sunny Special Edition लाॅन्च, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान कार निर्माता कंपनी निसान मोटर ने अपने पॉपुलर सेडान कार Sunny का स्पेशल एडिशन लाॅन्च कर दिया है। इस कार में अंदरूनी और बाहरी तौर पर काफी सारे बदलाव किए गए हैं। कहा जा सकता है कि त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए इस वर्जन को लाॅन्च किया गया। इस कार में इंटीग्रेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी सिस्टम सहित अन्य कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसकी कीमत 8.48 लाख रुपए से शुुरु होती है। बात करें माइलेज की तो इसका पेट्रोल इंजन 17 और डीजल इंजन 22.71 KM/L का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Rapid, Hyundai Verna और Honda City जैसी सेडान कारों से होगा।

स्टाइलिश  
Nissan Sunny के स्पेशल एडिशन को पहले से अधिक स्टाइलिश बनाया गया है। इसके लिए इसमें स्टाइलिश ब्लैक रूफ रैप, रियर स्पाॅइलर और बाॅडी डेकल्स के साथ ब्लैक व्हील कवर का उपयोग किया गया है।

सुरक्षा 
सुरक्षा को लेकर इस कार में खासा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग के साथ स्पीड अलर्ट, स्पीड सन्डिंगग डोर लाॅक, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। कार में जियो- फेन्सिंग, लोकेट माइ कार और शेयर माइ कार लोकेशन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें  इंटेलिजेंट निसार कनेक्ट नाम का इंटीग्रेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 से अधिक फीचर्स मिलते हैं जो काफी मददगार हैं।

फीचर्स
बात करें इंटीरियर की तो Nissan Sunny Special Edition में 6.2 इंच का टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि फोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें कीलेस एंट्री सहित स्मार्ट चाबी से पुश स्टार्ट और स्टाॅप की सुविधा दी गई है।

इंजन
इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 97 BPH का पावर और 134 NM का टाॅर्क जेनरेट करता है। यह KM/L का माइलेज देता है। वहीं डीजल इंजन 88 BPH और 200 NM टाॅर्क जेनरेट करता है। यह 22.17 KM/L तक का माइलेज देने में सक्षम है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से लैस हैं। 

Created On :   16 Sep 2018 8:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story