Nissan Z के सातवी पीढ़ी मॉडल से 17 अगस्त को उठेगा पर्दा, जानें इसके खास फीचर्स Nissan Z
- कार में पहले वाली प्रसिद्व हाफ-सर्कल हेडलाइट्स मिलेंगी
- नई कार में प्रोटोटाइप Z मॉडल की झलक दिखई देती है
- बीते साल Z प्रोटो कॉन्सेप्ट वाहन के रूप में पेश किया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) इस माह अपनी 7th-Gen Nissan Z (सातवीं पीढ़ी निसान जेड) स्पोर्ट्सकार को लॉन्च करने जा रही है। इसको लेकर लंबे समय से चर्चा रही है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार का टीजर जारी किया है। इस कार को 17 अगस्त को पेश किया जाएगा। बता दें, निसान ने पहली बार Z स्पोर्ट्स कार को पिछले साल सितंबर में Z प्रोटो कॉन्सेप्ट वाहन के रूप में पेश किया था।
What the road’s been waiting for.
— Nissan (@NissanUSA) August 10, 2021
Tune in 8.17.21 at 8pm ET / 7pm CT for the unveiling of the All-New #NissanZ.
Want a reminder? Sign up here: https://t.co/pxOEHNNe3t pic.twitter.com/pN35X6xozd
वहीं बीते दिनों 7th-Gen Nissan Z स्पोर्ट्सकार की कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में यह कार बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आ रही थी। कंपनी द्वारा जारी किए गए नए टीजर में क्या है खास और क्या हैं इस कार की खूबियां, आइए जानते हैं...
Mahindra XUV700 स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर किया जारी
टीजर में क्या है खास
निसान द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए नए टीजर में Z स्पोर्ट्स कार को सिल्हूट में दिखाया गया है। यहां इस कार की सिर्फ हेडलाइट्स नजर आ रही हैं। यानी कि निसान अपनी Z कार में पहले वाली प्रसिद्व हाफ-सर्कल हेडलाइट्स को जारी रखेगी।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
इससे पहले लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि, 7th-Gen Nissan Z स्पोर्ट्सकार नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी। इसमें बीते साल पेश किए गए प्रोटोटाइप Z मॉडल की झलक दिखई देती है।
बात करें इंटीरियर की तो, 2021 Nissan Z sports car में नया कैबिन देखने को मिलेगा। इसमें काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसमें नया 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें कंपनी अपना नया सॉफ्टवेयर दे सकती है। इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर एयर वेंट के ऊपर ट्रिपल गेज के अलावा कई मॉडर्न फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
MG One: एमजी मोटर ला रही नई दमदार एसयूवी, दिखलाई पहली झलक
इंजन और पॉवर
नई पीढ़ी Nissan Z में 3.0 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन का दिया जा सकता है। यह इंजन 400 hp की अधिकतम पावर और 475 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पावर के साथ कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 4 सेकंड का समय लगता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है।
Created On :   11 Aug 2021 12:55 PM IST