नए अवतार में लॉन्च हुई Renault Kwid, जानें कीमत और खूबियां

Renault Kwid launched in new avatar, know price and features
नए अवतार में लॉन्च हुई Renault Kwid, जानें कीमत और खूबियां
नए अवतार में लॉन्च हुई Renault Kwid, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी पॉपुलर छोटी कार Kwid का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने दो इंजन विकल्प और 5 वेरएंट के साथ बाजार में उतारा है। Facelift Kwid की बुकिंग शुरू हो गई है। इस नई कार को 5 हजार रुपए में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स...

कीमत/ कलर
पांच वेरिएंट  Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber में आने वाली Facelift Kwid की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए रखी गई है, जो 4.84 लाख रुपए तक जाती है। नए मॉडल में Zanskar Blue नया कलर वेरिएंट शामिल किया गया है। यह कार पांच ऑप्शन्स में आती है। इनमें Fiery Red, Moonlight Silver, Ice Cool White, Outback Bronze और Electric Blue शामिल है।

नई Renault Kwid देखने में पहले के मुकाबले काफी स्टाइलिश नजर आ रही है। नई Renault Kwid में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। कार की डिजाइन हाल ही में कंपनी द्वारा चीनी मा​र्केट में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार सिटी K-ZE से मिलती जुलती है। नए मॉडल में स्प्लिट हेडलैम्प दिए गए हैं, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Renault K-ZE EV की तरह हैं। 

सुरक्षा 
इस कार के सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स फीचर्स दिए गए हैं। वहीं क्लाइम्बर वेरियंट में फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग भी दिया गया है।

इंजन
मैकेनिकली तौर पर नई Kwid में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इस कार का 0.8-लीटर इंजन  54hp पावर और 1.0-लीटर इंजन 68hp पावर जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प मिलेंगे। ये दोनों इंजन बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।

मुकाबला
नई Renault Kwid का मुकाबला Maruti Suzuki की नई कार S-Presso से होगा।

 

 
 

Created On :   1 Oct 2019 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story