स्कोडा ने अपनी नई कार विजन आर एस का टीजर जारी किया
- पूरी तरह से नई तकनीक से तैयार होगी।
- पेरिस मोटर शो 2018 में की जाएगी लॉन्च।
- स्कोडा की लंबाई-चौड़ाई रैपिड स्पेस बैक से अधिक बड़ी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी स्कोडा ऑटोमोबाइल ने हाल ही में विजन आरएस कॉम्पेक्ट का टीजर जारी किया है। इस कार की लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई विदेश में बेची जाने वाली मौजूदा स्कोडा रैपिड स्पेस बैक के मुकाबले अधिक होगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में कार की लंबाई 4,356 मिलीमीटर, चैड़ाई 1,810 मिलीमीटर है और उंचाई 1,431 मिलीमीटर बताई गर्ई है। Skoda Vision RS में 2650 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया जाएगा। यह कार पूरी तरह से नई तकनीक से लैस और स्टाइलिश होगी। इस कार को पेरिस मोटर शो-2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा, जहां इसकी वास्तविक डिजाइन सामने आएगी।
कुछ ऐसी होगी Skoda Vision RS
विजन आर एस स्कोडा कंपनी की फ्यूचर हैचबैक कार होगी। जिसमें पुरानी आर एस परफॉर्मेंस मॉडल की तरह मोटर रेसिंग फीचर्स दिया जाएगा। यह कार नए प्लेटफार्म एमक्यूबी एओ पर तैयार हो सकती है। स्कोडा ने इस कार को स्पोर्टी लुक दिया है और अधिक आकर्षण के लिए फ्रंट के साथ पीछे भी काफी काम किया गया है। इसे मौजूदा हैचबैक कार से अधिक स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है। जिसमें कई खूबियां देखने को मिलेंगी।
Created On :   4 Sept 2018 3:32 PM IST