Suzuki Gixxer 250 भारत में लॉन्च, कीमत 159,800 लाख रुपए

Suzuki Gixxer 250 launched in India, Price Rs 159,800 Lakh
Suzuki Gixxer 250 भारत में लॉन्च, कीमत 159,800 लाख रुपए
Suzuki Gixxer 250 भारत में लॉन्च, कीमत 159,800 लाख रुपए
हाईलाइट
  • Suzuki Gixxer 250 में पावर के लिए 249cc इंजन दिया है
  • इस बाइक में LED हेडलैंप और स्टाइलिश टेल लैंप दिया गया है
  • फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉर्क सस्पेंशन है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (SMIPL) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में नई बाइक Gixxer 250 लॉन्च कर दी। यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी फुल फेयर्ड बाइक Gixxer SF 250 का नेक्ड वर्जन है। इस बाइक को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर के साथ मैटेलिक मैट ब्लैक शामिल है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 159,800 लाख रुपए, एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है। 

डिजाइन और फीचर्स
इसके डिजाइन लेटेस्ट यूरोपियन मॉडल से लिया गया है। देखने में Gixxer 250 का लुक काफी हद तक कंपनी की Gixxer 155 की तरह है। इसमें LED हेडलैंप और स्टाइलिश टेल लैंप दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी ड्यूल मफलर और ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें नई डिजाइन वाला डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इस बाइक में स्प्लिट सीट, फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्रॉन्ज फिनिश इंजन कवर और साइड पैनल दिए गए हैं।

ब्रेक​ और सस्पेंशन
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। सेफ्टी के लिए Gixxer 250 ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। 

इंजन 
Suzuki Gixxer 250 में पावर के लिए 249cc, सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9000 rpm पर 26.5PS की पावर और 7500 rpm पर 22.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में 2019 Gixxer 250 का मुकाबला Bajaj Dominar 400, Pulsar NS200, KTM 250 Duke, Yamaha FZ25 और Apache RTR200 4V जैसी बाइक से होगा। 

Created On :   9 Aug 2019 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story