दैनिक भास्कर हिंदी: Suzuki ने पेश की नई 1,000cc बाइक Katana, ये फीचर्स हैं खास

October 4th, 2018

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अग्रेसिव डिजाइन और दमदार इंजन वाली बाइक्स को लेकर वाहन निर्माता कंपनियों में होड़ मची है। दुनियाभर की कंपनियां अपनी बाइक को ​अधिक पावर के साथ लॉन्च कर रही हैं। ये बाइक युवाओं का ध्यान आकर्षण करने में सफल भी होती हैं और उनकी पसंद बनती हैं। हाल ही में जापानी मोटरसाइकल निर्माता कंपनी Suzuki ने अपनी नई 1,000cc बाइक, Katana को पेश किया है। इस बाइक की झलक INTERMOT 2018 के दौरान देखने को मिली।

माना जा रहा है कि यह बाइक काफी आरामदायक है। इस बाइक को सबसे पहले यूरोप बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं भारत में इस बाइक को 2020 तक लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई खबर नहीं मिल सकी है।