2021 Suzuki Hayabusa से उठा पर्दा,  इन शानदार फीचर्स से लैस है ये सुपरबाइक

Suzuki revealed hayabusa 3rd gen, Is equipped with these features
2021 Suzuki Hayabusa से उठा पर्दा,  इन शानदार फीचर्स से लैस है ये सुपरबाइक
2021 Suzuki Hayabusa से उठा पर्दा,  इन शानदार फीचर्स से लैस है ये सुपरबाइक
हाईलाइट
  • 2021 के सेकेंड हाफ में भारत में लॉन्च किया जा सकता है
  • शानदार फीचर्स से लैस है 2021 Hayabusa  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) ने अपनी पॉपुलर बाइक Hayabusa (हायाबूसा) के 2021 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। 2021 Suzuki Hayabusa का लुक काफी आकर्षक है और पहले से काफी स्पोर्टी है। इस बाइक को महीने के अंत तक सबसे पहले यूरोप बाजार में उतारा जाएगा। 

इसके बाद इसे जापान और उत्तरी अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इन मार्केट्स में बेचे जाने के बाद 2021 के सेकेंड हाफ में 2021 Hayabusa को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Honda CB 350 Cafe Racer भारत में 16 फरवरी को होगी लॉन्च

मिले ये अपडेट
नई बाइक में कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। थर्ड-जेनरेशन मॉडल पहले से ज्यादा शार्प एक्सटीरियर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें डुअल-टोन बॉडी कलर मिलेगा। नई Hayabusa के फ्रंट में बिल्ट-इन पोजिशन लाइट्स के साथ टर्न सिग्नल और ऑल-LED हेडलाइट दी गई हैं।  

2021 Hayabusa कंपनी के Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.) के साथ आएगी। बाइक में 5 राइडिंग मोड्स, पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम और एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है।

Jawa मोटरसाइकिल ने इन मॉडल की बढ़ाई कीमत

इंजन और पावर
इस बाइक में 1,340cc इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9,700rpm पर 187.7bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  इंजन पहले की तरह ही सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये बाइक 14.9kmpl का माइलेज देती है।

Created On :   6 Feb 2021 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story