बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और उनमें कमी लाने के लिए भारत सरकार ने वाहन निर्माताओं के लिए नए नियम लागे किए हैं। इनमें सेफ्टी के लिए एयरबैग, सीट बेल्ड रीमाइंडर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, मैनुअल ओवरराइड सिस्टम जैसे फीचर्स देना जरूरी है।
बात करें Tata Altroz की तो सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी ने ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज फीचर सभी वेरियंट में दिया है।
इंजन और पावर
Tata Altroz को दो इंजन पेट्रोल और डीजल के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो BS6 मानकों से लैस हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 86hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 90 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। साथ ही दोनों इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जाएगा।