सुरक्षित कार: Tata Altroz क्रैश टेस्ट में हुई पास, ग्लोबल NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग

Tata Altroz passed crash test, Global NCAP gave 5 star rating
सुरक्षित कार: Tata Altroz क्रैश टेस्ट में हुई पास, ग्लोबल NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग
सुरक्षित कार: Tata Altroz क्रैश टेस्ट में हुई पास, ग्लोबल NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग
हाईलाइट
  • Altroz को 22 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा
  • भारत की दूसरी कार
  • जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली
  • वयस्क यात्री सुरक्षा में 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (टाटा अल्ट्रॉज) सुर्खियों में है। इस कार को 22 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल सुर्खियों का कारण है, इसे सुरक्षा को लेकर ​मिलने वाली 5 स्टार रेटिंग, जो कि ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) दी गई है।

यहां बता दें कि ऐसा पहली बार है जब Global NCAP ने किसी कार की बिक्री से पहले उसका क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया है। वहीं यह भारत में दूसरी कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले Tata nexon (टाटा नेक्सॉन) 5 स्टार रेटिंग पानी वाली देश की पहली कार थी। 

17 में से 16.13 पॉइंट
Tata Altroz को वयस्क यात्री सुरक्षा में 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं। इस कार में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान की गई इसमें चेस्ट की सुरक्षा भी पर्याप्त रही। हालांकि इस क्रैश टेस्ट में बाल यात्री सुरक्षा में 3 स्टार मिले हैं। चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार का स्कोर 49 में से 29 पॉइंट रहा। 

Created On :   16 Jan 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story