Kawasaki ने शानदार रंग में लॉन्च की Vulcan S, जानें कीमत और खासियत

The Kawasaki new Vulcan S Launched In Pearl Lava Orange Colour
Kawasaki ने शानदार रंग में लॉन्च की Vulcan S, जानें कीमत और खासियत
Kawasaki ने शानदार रंग में लॉन्च की Vulcan S, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी ने अपनी दमदार बाइक वल्केन एस को नए पर्ल लावा ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है। कावासाकी ने दिल्ली में नए कलर वाली वल्केन एस की एक्सशोरूम कीमत 5,58,400 रुपये में लॉन्च किया है और यह कीमत स्टैंडर्ड वल्केन से सिर्फ 10,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि वल्केन एस के साथ नया कलर लॉन्च इसीलिए किया गया है क्योंकि कंपनी ने पिछले मॉडल के साथ जब नया कलर लॉन्च किया था तो ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया था। पर्ल लावा ऑरेंज कलर के साथ वल्केन एस की बुकिंग लेना कावासाकी ने शुरू कर दिया है। कंपनी ने बाइक पर नया डुअल-टोन पेन्ट किया है जिससे इसे स्पोर्टी लुक मिला है जिससे बाइक में एक नई जान सी आ गई है।

 

Image result for Kawasaki Vulcan S Launched In Pearl Lava Orange

 

इस मौके पर इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने कहा कि, “वल्केन एस ऐसे तरह की बाइक है जो एक लाइफस्टाइल की पहचान कराती है। इस तरह की मोटरसाइकल का कलर इसके प्रदर्शन में बहुत बड़ा असर डालता है। पर्ल लावा ऑरेंज कलर में यह बाइक कुछ ही देशों में उपलब्ध कराई गई है। भारत में इस बाइक का लॉन्च कावासाकी के प्रति अपने ग्राहकों का प्यार दिखाता है।” कासावाकी वल्केन एस भारत में पूरी तरह से आयात की गई बाइक है। कंपनी इसे पुणे के पास स्थित चाकन प्लांट में असेंबल करेगी। कंपनी ने इस बाइक में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 8-वाल्व, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन rpm कम और ज्यादा रहने पर भी बेहतरीन स्मूद परफॉरर्मेंस देता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये इंजन 60 bhp पावर और 63 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

Image result for Kawasaki Vulcan S Launched In Pearl Lava Orange

 

कावासाकी वल्केन एस लुक और स्टाइल के मामले में भी मिडलवेट क्रूजर मोटरसाइकल सैगमेंट में एक अच्छा विकल्प है। कावासाकी ने इस बाइक को कई सारे मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और इसका डिजाइन थोड़े नीचा रखा गया है जिससे इसे बेहतरीन क्रूजर लुक मिलता है। कंपनी ने बाइक में 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क दिया है वहीं पिछले हिस्से में सिंग-शॉक, लिंकेज लैस सस्पेंशन दिया है। इसके साथ ही बाइक को बेहतर ब्रेकिंग देन के लिए अगले पहिए में 300 mm डुअल पिस्टन वाला सिंगल डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 250 mm सिंगल पिस्टन डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने बाइक में स्टैंडर्ड ABS भी दिया है। 

 

Image result for Kawasaki Vulcan S Launched In Pearl Lava Orange

 

Created On :   3 May 2018 8:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story