Kia Motors की प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV में मिल सकता है पावरट्रेन विकल्प

The Kia Motorss premium compact SUV can get powertraven option
Kia Motors की प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV में मिल सकता है पावरट्रेन विकल्प
Kia Motors की प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV में मिल सकता है पावरट्रेन विकल्प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसे कंपनी ने 2018 Auto Expo में पेश किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मार्च 2019 तक अपनी नई SUV के लिए बुकिंग शुरू कर सकती है। इस SUV को कंपनी जून या जुलाई 2019 के आस-पास लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत करीब 10 से 16 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार Kia की यह नई SUV कंपनी द्वारा अब तक की बनाई गई सबसे छोटी SUV होगी। दमदार लुक के साथ इसका इंटीरियर भी काफी प्रीमियम होगा। Kia SP SUV में स्पोर्टी बॉडी दी जाएगी।  हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक SP SUV में तीन पावरट्रेन विकल्प दिया जाएगा।   

इंजन
इसमें पावर के लिए 1.4-लीटर T-GDI, 4-सिलिंडर डर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 140 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। वहीं स्टैंडर्ड SP SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन्स दिया जा सकता है, जो 115 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

मुकाबला
कयास लगाए जा रहे हैं कि Kia की नई एसयूवी Hyundai Creta, Nissan Kicks, Ford EcoSport के साथ Hyundai की काम्पेक्ट SUV जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। 
 
 

Created On :   19 Jan 2019 5:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story