- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Toyota Glanza new GMT variant launched in India, know price
दैनिक भास्कर हिंदी: Toyota Glanza का नया G MT वेरियंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
- Toyota Glanza दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है
- नए वेरिएंट G MT की कीमत 6.98 लाख रुपए है
- G MT वेरिएंट हाइब्रिड इंजन से 24,000 रुपए सस्ता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Toyota ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को जून माह में लॉन्च किया था। जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी ने इस कार का G MT वेरियंट लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Glanza, Toyota और Maruti Suzuki की पार्टनरशिप का पहला प्रॉडक्ट है। कितना खास है नया वेरिएंट और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...
Toyota Glanza के नए वेरिएंट G MT की कीमत 6.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बता दें कि इस कार को कंपनी ने चार वेरिएंट G MT (90PS माइल्ड हाइब्रिड), V MT (83 PS), G CVT (83 PS) और V CVT (83 PS) में लॉन्च किया था। देखा जाए तो नया वेरियंट हाइब्रिड इंजन से 24,000 रुपए सस्ता है।
एक्सटीरियर
Toyota Glanza के काफी बोल्ड हैं और इसकी डिजाइन अग्रेसिव है। इस कार में 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं।
इंटीरियर
इस कार में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसे टोयोटा स्मार्ट प्लेकास्ट नाम दिया गया है। जो कि Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करेगा। ये फीचर पहली बार भारत में Toyota के किसी मॉडल में दिया गया है। इसके साथ ही इंस्ट्रूमेंट पैनल पर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन
इस कार को पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है। Toyota Glanza दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 1.2-लीटर K12N माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। दूसरा बिना माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के 1.2-लीटर का के-सीरीज इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं।Toyota Glanza का इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अुनरूप है।
सुरक्षा फीचर्स
Glanza में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वी वेरियंट में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प ऑन/ऑफ फीचर्स भी मिलेंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।