- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- TVS launch new version of Wego in india, learn specialty
दैनिक भास्कर हिंदी: TVS ने लॉन्च किया Wego का नया वर्जन, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि उत्सव के चलते ग्राहकों को लुभाने विभिन्न कंपनियों ने अपने वाहनों के लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों शामिल हैं। इसी क्रम में देश की तीसरी सबसे बड़ी दो पहिया कंपनी TVS ने अपने Wego स्कूटर का नया अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। इस स्कूटर में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, वहीं इसकी डिजाइन को और अधिक स्टाइलिश बनाने का प्रयास किया गया है।
इसमें नए फीचर को जोड़ा गया है। नए वर्जन में TVS Wego ड्यूल टोन कलर में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 53,027 रुपए, एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।
नए फीचर्स
इस स्कूटर में कंपनी ने नई सीट डिजाइन की है, सीट को ड्यूल टोन कलर में लाल रंग की स्टिचिंग के साथ न्यू लुक दिया गया है। इसमें पास बाई स्विच और मैनटेनेंस फ्री बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा स्पोर्टी वील-रिम स्टीकर्स दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं। इसमें 20 लीटर का यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है।
इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और बॉडी बेलेंसिंग तकनीक के साथ फुल-मेटल बॉडी मिलती है। इसमें 12 इंच के अलॉय वील्ज और ट्यूबलैस टायर और एलईडी टेल लैंप दिया गया है। नए वर्जन में कंपनी ने सीट के अंदर मोबाइल चार्ज करने का ऑप्शन और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिया है।
इंजन
TVS Wego के इंजन में फिलहाल किसी तरह को कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा Wego वाला 110 सीसी फोर स्ट्रोक इंजन दिदया गया है। यह इंजन 8ps पावर के साथ 8.4 nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
कलर
TVS Wego का नया वर्जन RED, Black, Gray और Blue कलर में उपलब्ध होगा।
इस स्कूटर के लॉन्च के दौरान TVS मोटर कंपनी की कम्यूटर मोटरसाइकल्स, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड की मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हल्दर दे ने कहा कि, “TVS मोटर कंपनी में हमने ग्राहकों की मांग को देखते हुए अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ज़रूरी बदलाव किए हैं। हमारे टार्गेट ऑडियंस के हिसाब से TVS वीगो को जवान ग्राहकों की लाइफस्टाइल से प्रेरित होकर बनाया गया है। हमें यकीन है कि अवॉर्ड विनिंग स्कूटर वीगो में किए गए ये बदलाव ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे।”
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।