Volvo S60 का थर्ड जेनरेशन मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, बुकिंग शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volvo (वोल्वो) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान कार Volvo S60 को लॉन्च किया है। कंपनी की एंट्री लेवल सेडान का यह थर्ड जेनरेशन मॉडल है, जो लंबे समय से अन्य देशो में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सुरक्षा की दृष्टि से कई नए फीचर्स को एड किया गया है।
बात करें कीमत की तो, इस कार की शुरुआती कीमत 45.90 लाख रुपए रखी गई है। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इसकी डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जा सकती है।
Honda HR-V हाइब्रिड से 18 फरवरी को उठेगा पर्दा
एक्सटीरियर
इसमें चौड़े ग्रिल के साथ ‘Thor’ के हैमर डिजाइन का हेडलाइट दिया गया है। इसमें LED DRL, एक नई हेक्सागोनल ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, बोनट पर लाइन्स, C शेप टेल लाइट्स और नया रियर बम्पर और ट्विन एग्जॉस्ट पोर्ट के साथ नई सी-आकार की स्प्लिट टेल लाइट्स के अलावा डुअल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंटीरियर
नई वोल्वो S60 में 9-इंच का Sensusटचस्क्रीन मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सीटों के लिए 6-वे पॉवर एडजस्टमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले भी मिलती है।
Aston Martin DBX भारत में हुई लॉन्च, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड
सुरक्षा
सुरक्षा के मद्देनजर इस कार में सात एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और पार्क असिस्ट दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इस कार में 2.0.लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 188 bhp की पावर और 300 nm का टार्क जेनरेट करता है। इसे 8 स्पीड गियरट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Created On :   21 Jan 2021 12:19 PM IST